The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

नेशनल अवॉर्ड विजेता एक्ट्रेस को फ्लाइट पर मोलेस्ट करने वाला विकास दोषी करार

एक्ट्रेस ने डिप्रेशन की बात सोशल मीडिया पर लिखी, वकील ने वो बात कोर्ट में घसीट दी.

post-main-image
मोलेस्टेशन मामले में गिरफ्तारी के दौरान विकास सचदेव.
नेशनल अवॉर्ड विजेता बॉलीवुड एक्ट्रेस को मोलेस्ट करने मामले में मुंबई के विकास सचदेव को दोषी करार दिया गया है. 2017 के इस मामले में स्पेशल कोर्ट ने पॉक्सो (Protection of Children from Sexual Offences) एक्ट के सेक्शन 8 और आईपीसी की धारा 354 के तहत विकास को मोलेस्टेशन का दोषी माना है. इस जुर्म के लिए आरोपी को सज़ा कितनी मिलेगी, इस पर अभी फैसला आना बाकी है. विकास पेशे से कंसल्टेंट हैं और उनकी उम्र 41 साल है.
मामला क्या है?
9 दिसंबर, 2017 को एक मशहूर हिंदी फिल्म एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि दिल्ली से मुंबई आने वाली फ्लाइट पर उन्हें मोलेस्ट किया गया. उन्होंने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. पता चला कि जिस शख्स के बारे में वो बात कर रही थीं, उसका नाम विकास सचदेव है. अधेड़ उम्र का वो आदमी एक्ट्रेस की ठीक पीछे वाली सीट पर बैठा था. और उसका पांव उनकी आर्मरेस्ट पर था. मोलेस्टेशन इसी दौरान हुआ. जिस एक्ट्रेस ने ये आरोप लगाया, अब वो फिल्म लाइन से रिटायर हो चुकी हैं. जब उनके साथ ये घटना हुई, तब वो नाबालिग थीं. जब ये मामला पब्लिक में आया, तो जनता उनके साथ खड़ी दिखाई दी. काफी हो-हल्ला हुआ. नतीजतन विकास को 12 दिसंबर, 2017 की शाम गिरफ्तार कर लिया गया. महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने उसके खिलाफ इनक्वायरी बिठा दी. और अब उसी मामले में विकास के खिलाफ आरोप सिद्ध हो गया है.
आरोपी विकास सचदेव.
आरोपी विकास सचदेव.


कंफ्यूज़न कहां है?
सरकारी वकील ने कुल 7 गवाह पेश किए. इसमें से दो फ्लाइट केबिन क्रू के सदस्य और एक पैसेंजर थे. इन तीनों लोगों को मुताबिक विकास पूरे सफर के दौरान सो रहे थे. जहां तक कोर्ट प्रोसीडिंग का सवाल है, तो वो भी सही से पूरा नहीं हो पाया था. पीड़िता एक्ट्रेस आरोपी की पहचान के लिए कोर्ट ही नहीं आईं. वहीं बचाव पक्ष के वकील ने एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पोस्ट का हवाला देते हुए कहा, वो खुद मानती हैं कि उन्हें हैलुसिनेशंस होते हैं. यानी वो कई बार भ्रमित हो जाती हैं और ऐसी चीज़ें इमैजिन करने लगती हैं, जो असल में नहीं है. जिस पोस्ट के बारे में यहां बात हो रही है, उसमें एक्ट्रेस ने अपनी मेंटल कंडिशन के बारे में बात की थी. इस पोस्ट में वो लिखती हैं-
''शायद ये सिर्फ एक फेज़ था. लेकिन इस भयानक दौर ने मुझे उस सिचुएशन में डाल दिया, जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था. रोज़ पांच एंटी-डिप्रेशन गोलियां खाना. एंग्ज़ाइटी अटैक आना. बीच रात में हॉस्पिटल जाना. खालीपन, बेचैनी, परेशान और हैलुसिनेट करने वाली फीलिंग. कभी इतना सोना की बदन सूज जाए, तो कभी हफ्तों तक सो नहीं पाना. कभी हद से ज़्यादा खा लेना, तो कभी खुद को भूखा रखना. बदन दर्द. नर्वस ब्रेकडाउन और आत्महत्या जैसे ख्याल आना. ऐसी चीज़ें इस फेज़ का हिस्सा थीं.''
आरोपी की फैमिली का क्या कहना है?
विकास सचदेव की पत्नी दिव्या ने 2017 में न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत की थी. इस इंटरैक्शन में उन्होंने बताया कि विकास ने मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट से उतरने से पहले एक्ट्रेस को सॉरी कहा था. और जवाब में उन्होंने 'इट्स ओके' भी कहा था. बावजूद इसके ये सब हो रहा है. बकौल दिव्या, जहां तक मोलेस्टेशन का सवाल है, तो उनके पति एक फैमिली मैन हैं. वो अपने एक अंकल के अंतिम संस्कार में शामिल होने दिल्ली गए थे. पूरे दिन की थकान की वजह से फ्लाइट में वो पांव अगली सीट की आर्मरेस्ट तक फैलाकर सो गए. इस दौरान उनका पांव एक्ट्रेस को छू गया.


वीडियो देखें: शाहरुख खान शाहीन बाग CAA प्रोटेस्ट में अपने ही गाने पर ट्रोल हो गए