The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

विवेक अग्निहोत्री ने 'बेशरम रंग' को अश्लील कहा, पब्लिक ने 'हेट स्टोरी' के पोस्टर चिपका दिए

विवेक अग्निहोत्री ने अपनी बात में कहीं भी 'पठान' या 'बेशरम रंग' का ज़िक्र नहीं किया, फिर पब्लिक कैसे समझी?

post-main-image
पहली तस्वीर विवेक अग्निहोत्री की. बीच में उनकी फिल्म 'हेट स्टोरी' का पोस्टर. आखिर में 'बेशरम रंग' का एक सीन.

Pathaan का Besharam Rang गाना विवादों के केंद्र में अटक गया है. हालांकि इससे उस गाने को फायदा ही हो रहा है. क्योंकि अब ज़्यादा से ज़्यादा लोग ये देखना चाहते हैं कि उस गाने में ऐसा क्या है, जो इतना हंगामा हो रहा. इससे उस गाने की व्यूअरशिप बढ़ रही है. जिसे 'पठान' के बारे में नहीं पता था, अब उसे भी सारी कहानी पता है. शाहरुख खान और मेकर्स के पास दुखी होने की कोई वजह नहीं है. खैर, अब इस मामले पर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने टिप्पणी की है. मगर वो इस फेर में खुद ही ट्रोल हो गए.

विवेक ने 'बेशरम रंग' की रिलीज़ के बाद 'पठान' या गाने का ज़िक्र किए बग़ैर एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा-

''पहले इंस्टाग्राम रील्स बॉलीवुड गानों की गंदी कॉपी लगती थीं. मगर अब बॉलीवुड के गाने इंस्टाग्राम रील्स की गंदी कॉपी लगते हैं.''

अब इसमें तो कहीं नहीं लिखा कि विवेक किस गाने के बारे में बात कर रहे हैं. मगर टाइमिंग इंपॉर्टेट है. विवेक का ये ट्वीट 'बेशरम रंग' की रिलीज़ के ठीक एक घंटे बाद आया. इसलिए जनता समझ गई कि विवेक 'पठान' के गाने की ही बात कर रहे हैं. इस ट्वीट के कमेंट बॉक्स ने लोगों ने विवेक को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया

सचिन पवार नाम के एक ट्विटर यूज़र ने 2014 में किए विवेक के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इस ट्वीट में विवेक ने शाहरुख खान को बहुत बड़ा सुपरस्टार बताया था. उन्होंने लिखा था- 'पहले फिल्में आती हैं. फिर आती हैं ब्लॉकबस्टर फिल्में. फिर आते हैं शाहरुख खान.' इस स्क्रीनशॉट के साथ सचिन पवार ने लिखा-

''वफादारी के बारे में कभी सुना है? मुझे लगता है आपने नहीं सुना. ज़ाहिर तौर पर आप किसी के साथ लॉयल नहीं हो सकते. जिस बॉलीवुड को सर पर बैठा रखा था, आज उसे गाली? जो अपने काम का न हो सका, वो कश्मीरी पंडितों का क्या होगा?''

विवेक गाने के विज़ुअल्स पर तंज कर रहे थे. मगर पब्लिक ने काफी हेवी ड्राइविंग कर दी. बहुत सारे लोगों ने विवेक अग्निहोत्री की पिछली फिल्मों के पोस्टर्स चिपका दिए.

विवेक ने अपने करियर में 'हेट स्टोरी' और 'ज़िद' जैसी फिल्में बनाईं. मगर उस पर लोगों ने कोई आपत्ति नहीं जताई थी. पब्लिक ने फिल्म देखी. किसी को पसंद आई, किसी को नहीं आई. मगर किसी ने उसको स्किन शो को बढ़ावा देने वाली और वल्गर फिल्म नहीं कहा. विवेक ने खुद वो फिल्में बनाईं और अब वो 'बेशरम रंग' के ऊपर ज्ञान झाड़ रहे हैं, ये बात जनता के गले नहीं उतरी. 

विवेक अग्निहोत्री की पिछली फिल्म थी 'द कश्मीर फाइल्स' जो 2022 की सबसे ज़्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म बनी. इस फिल्म ने देशभर से 250 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की. IFFI 2022 के दौरान ये फिल्म बड़ी चर्चा में आई. ज्यूरी के हेड नदाव लापीद ने इसे फूहड़ और प्रोपगैंडा फिल्म बोल दिया. उसके बाद काफी हो हल्ला मचा. अब विवेक 'द वैक्सिन वॉर' नाम की फिल्म पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा वो 'दिल्ली फाइल्स' नाम की फिल्म पर भी काम कर रहे हैं. 

द कश्मीर फाइल्स को अश्लील, प्रोपगैंडा बताने पर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर जवाब दिया है