डॉन 3 के लिए शाहरुख खान का रिप्लेसमेंट फरहान अख्तर को मिल गया?

01:54 PM May 19, 2023 | श्वेतांक
Advertisement

This browser does not support the video element.

पिछले दिनों खबर आई कि Shahrukh Khan ने Don 3 में काम करने से इन्कार कर दिया है. Farhan Akhtar ने 'डॉन' की तीसरी किस्त के लिए स्क्रिप्ट लिख ली थी. पिंकविला की रिपोर्ट में बताया गया कि इस फिल्म में शाहरुख के साथ Amitabh Bachchan और एक नई पीढ़ी के एक्टर को कास्ट करने की तैयारी थी. शाहरुख को ये आइडिया जमा नहीं. एक मसला ये भी था कि जिस किस्म की फिल्में वो करना चाहते हैं, उसमें 'डॉन 3' फिट नहीं हो रही थी. अब खबर आ रही है कि 'डॉन' के तीसरे पार्ट के लिए Ranveer Singh का नाम फाइनल कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि रणवीर के साथ एक वीडियो भी शूट किया जा चुका है.  मेकर्स बिना किसी देरी के ये फिल्म अनाउंस करना चाहते हैं. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Next