The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

राहुल गांधी ने फोटोशूट के लिए आरती को बीच में रोका? सच ये निकला!

राहुल गांधी का आरती करते हुए वीडियो वायरल.

post-main-image
आरती करते हुए राहुल गांधी.
दावा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में राहुल गांधी आरती करने के दौरान बीच में थोड़ी देर के लिए रुक जाते हैं. वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि,
'राहुल गांधी ने फोटो खिंचाने के लिए आरती को बीच में रोक दिया था.'

ट्विटर यूज़र अनुज तिवारी ने ट्वीट कर लिखा, (आर्काइव)

'रुको, कैमरामेन को आने दो.'

अनुज तिवारी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट.


कुछ और सोशल मीडिया यूज़र्स ने वायरल वीडियो को ऐसे ही मिलते-जुलते दावों के साथ शेयर किया है.

पड़ताल

'दी लल्लनटॉप' की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला. राहुल ने आरती कैमरे के लिए नहीं बल्कि पुजारी के कहने पर रोकी थी. 
कुछ की-वर्ड्स की सर्च से मदद करने पर हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन न्यूज़ एजेंसी ANI के ट्विटर अकाउंट पर मिला. 8 जनवरी, 2023 को किए गए ट्वीट में ANI ने लिखा, 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ब्रह्म-सरोवर पर आरती की.

मौके का वीडियो कांग्रेस ने अपने आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर भी अपलोड किया है. 8 जनवरी, 2023 को अपलोड हुए वीडियो में राहुल के सामने कुछ और लोगों को उनके सामने खड़े होकर आरती करते हुए देखा जा सकता है. राहुल के सामने खड़े लोग तीन बार आरती को घुमाने के बाद रोक देते हैं और फिर कुछ देर बाद आरती शुरू करते हैं. इस दौरान राहुल भी ऐसा ही करते हैं. 

घटना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए कुरुक्षेत्र में राहुल के लिए विशेष पूजा का आयोजन कराने वाले पंडित बलराज गौतम से संपर्क किया. उन्होंने बताया, 

‘राहुल गांधी फोटोशूट के लिए नहीं रुके थे, बल्कि उन्होंने सामने पूजा कर रहे ब्राह्मणों को फॉलो किया था. तीन राउंड के बाद आरती रोक दी जाती है और उस दिन ब्राह्मणों ने भी यही किया था. हमने उस दिन राहुल गांधी संग एक विशेष पूजा भी की थी.’

नतीजा 

'दी लल्लनटॉप' की पड़ताल में राहुल गांधी को लेकर किया जा रहा दावा गलत निकला. राहुल ने आरती फोटोशूट के लिए नहीं बल्कि पुजारियों को फॉलो करते हुए आरती को बीच में रोका था. भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी इससे पहले भी कई दावे किए गए हैं, जिनकी पड़ताल लल्लनटॉप ने की थी.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें. 

वीडियो: पंजाब में राहुल गांधी ने केजरीवाल को क्या मैसेज दे दिया?