The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

पड़ताल: न्यूज़ चैनल CNN ने नहीं की तालिबान की तारीफ, फर्जी है स्क्रीनशॉट

अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान का कब्ज़ा हो गया है. सरकारी नुमाइंदे काबुल छोड़ चुके हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक ग्राफिक शेयर किया जा रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी न्यूज़ चैनल CNN ने तालिबान की तारीफ की है.

post-main-image
दावा है कि CNN ने तालिबान की तारीफ की है.
दावा

अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान का कब्ज़ा हो गया है. सरकारी नुमाइंदे काबुल छोड़ चुके हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक ग्राफिक शेयर किया जा रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी न्यूज़ चैनल CNN ने तालिबान की तारीफ की है. वो भी हमले के दौरान मास्क पहनने के लिए.
फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने ये तस्वीर ट्वीट करते हुए
लिखा है-(आर्काइव
)
CNN ने मासूम लोगों को कत्लेआम के दौरान मास्क पहनने के लिए तालिबान की तारीफ की है.

भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने भी
ये तस्वीर शेयर की है.(आर्काइव
)

फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी ऐसा ही दावा
किया है और ट्वीट में मानवाधिकार संगठनों को टैग किया है.(आर्काइव
)

ये तस्वीर फेसबुक समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर की जा रही है.

पड़ताल

हमने दावे की पड़ताल की. ये तस्वीर भ्रामक है. असल में CNN ने तालिबान की तारीफ नहीं की. वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट एक सटायर वेबसाइट (व्यंग्य) से लिया गया है.
स्क्रीनशॉट में हेडिंग के नीचे बायलाइन में BabylonBee.com लिखा है. इंटरनेट पर खोजा तो पता चला कि BabylonBee.com एक सटायर वेबसाइट है. वेबसाइट के About us सेक्शन
में लिखा गया है कि ये एक मज़ाकिया वेबसाइट है. जहां क्रिश्चियन मामलों, राजनैतिक मामले और रोजाना मामलों से जुड़े व्यंग्य लिखे जाते हैं.
Babylon Bee वेबसाइट. खुद को सटायर वेबसाइट बताया है.
Babylon Bee वेबसाइट. खुद को सटायर वेबसाइट बताया है.


रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिये खोजने पर ये तस्वीर हमें साल 2012 में प्रकाशित बीबीसी की एक रिपोर्ट में मिली
.
तस्वीर का क्रेडिट रॉयटर्स को दिया है. साल 2007 बताया गया है. यानी ये हाल-फिलहाल की तस्वीर नहीं है.
तस्वीर का क्रेडिट रॉयटर्स को दिया है. साल 2007 बताया गया है. यानी ये हाल-फिलहाल की तस्वीर नहीं है.


बीबीसी ने मुताबिक, ये तस्वीर रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी की है जो 2007 में क्लिक की गई थी. The Babylone Bee ने 15 अगस्त 2021 को ये तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की थी.

नतीजा

CNN ने तालिबान के मास्क पहन हमला करने की ख़बर नहीं दिखाई. ये एक मज़ाकिया वेबसाइट का स्क्रीनशॉट है, जिसे कई यूज़र्स ने सच मान लिया. बैकग्राउंड में इस्तेमाल तस्वीर हाल-फिलहाल की नहीं है.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
 करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
 और फेसबुक लिंक
 पर क्लिक करें.