The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

नेपाल विमान हादसा: भूलकर भी शेयर न करें ये वीडियो

वीडियो को नेपाल विमान हादसे का बताया जा रहा है.

post-main-image
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट्स.
दावा

नेपाल में हुए विमान हादसे का बताकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. एक मिनट से ऊपर के इस वीडियो में प्लेन हवा में उड़ रहा है और देखते ही देखते उसमें आग लग जाती है. थोड़ी देर बाद प्लेन एक जंगल में गिरता है और काले धुंए का गुबार उठता दिख रहा है. 
ट्विटर यूज़र शीबा खान ने वायरल वीडियो ट्वीट कर लिखा, (आर्काइव)

नेपाल विमान दुर्घटना ऐसे हुई थी. यति एयरलाइंस का विमान ढाका से नेपाल जा रहा था. दुर्भाग्यवश इस विमान में 72 यात्री थे.

Shiba Khan के ट्वीट का स्क्रीनशॉट.

Navbharat Times Online ने वायरल वीडियो फेसबुक पर शेयर कर लिखा,

Nepal Plane Crash: देखते-देखते लगी आग, फिर हुआ काला गुब्बार |Plane Crash Live Video

फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट.
पड़ताल

'दी लल्लनटॉप' ने वायरल वीडियो को नेपाल हादसे से जोड़ने वाले दावे की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला. वीडियो का हालिया नेपाल विमान हादसे से कोई संबंध नहीं है. 
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने वीडियो को सबसे पहले की-फ्रेम्स में तोड़ा. इसके बाद एक फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च की मदद से इंटरनेट पर खोजा. सर्च से हमें ट्विटर हैंडल @bazabazon पर वायरल वीडियो मिला. 17 अगस्त, 2021 को ट्वीट किए गए इस वीडियो को रूस का बताया गया. ट्वीट का कैप्शन है,

मॉस्को क्षेत्र में एक सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दौरान विमान में तीन लोग थे.

यहां से क्लू लेकर हमने यूट्यूब पर घटना के बारे में सर्च किया तो वायरल वीडियो India Today और CNN-News18 के यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां पर वीडियो को रूस का बताया गया है.

घटना के बारे में Associated Press की वेबसाइट पर विस्तृत रिपोर्ट मौजूद है. रिपोर्ट के मुताबिक,

एक रूसी प्रोटोटाइप सैन्य परिवहन विमान मंगलवार को मॉस्को के बाहर एक परीक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दौरान चालक दल के सभी तीन सदस्यों की मौत हो गई.

नतीजा

हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो से जुड़ा दावा गलत साबित हुआ. वायरल वीडियो 1 साल से भी ज्यादा पुराना है और इसका नेपाल विमान हादसे से कोई संबंध नहीं है.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें. 

वीडियो: नेपाल प्लेन क्रैश: पहले बस से जाने वाले थे चारों दोस्त, फिर क्या हुआ कि प्लेन ले लिया?