UPSC CSE 2022 टॉपर इशिता किशोर RCB की फैन हैं?

11:20 PM May 23, 2023 | मनीषा शर्मा
Advertisement

UPSC CSE 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. सिविल सर्विसेज़ परीक्षा 2022 को टॉप किया है Ishita Kishore ने. इशिता बिहार की रहने वाली हैं. सिविल सर्विसेस परीक्षा में उनकी यह तीसरी कोशिश थी. ज़ाहिर है, लोग इंटरनेट पर उनके बारे में खोज-खोजकर पढ़ रहे हैं. इसी माहौल में एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के IPL से बाहर होने पर ‘दुख’ जताया गया. इस अकाउंट का नाम है @kishore_ishita1

Advertisement

इस हैंडल पर एक मीम शेयर किया गया जिसमें फाफ डु प्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज और विराट कोहली नज़र आ रहे हैं. तस्वीर के ऊपर अंग्रेज़ी में जो लिखा है, उसका हिंदी तर्जुमा है, 

‘’टीम के सभी 11 प्लेयर्स का योगदान ज़रूरी होता है.''

तस्वीर के नीचे लिखा है,

‘’इन चार खिलाड़ियों के लिए अफसोस होता है, जिन्होंने RCB के लिए अपना बेस्ट दिया.''

दरअसल 21 मई को हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB, को गुजरात टाइटन्स GT ने हरा दिया था. इसी के साथ RCB हो गई थी IPL से बाहर, जिससे टीम समर्थक मायूस थे. उनका मानना था कि टीम में चार खिलाड़ी तो कायदे से खेल रहे हैं -  फाफ डु प्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज और विराट कोहली. लेकिन बाकी टीम इन्हें सपोर्ट नहीं कर पा रही थी. तो इस ट्वीट का इशारा ये था कि UPSC टॉपर इशिता किशोर एक RCB फैन हैं. 

लेकिन सच क्या है?

सच तो ये है कि इशिता 27 साल की हैं. वो दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से इकनॉमिक्स में ग्रेजुएट हैं. लेकिन ये सच नहीं है कि उन्होंने RCB के समर्थन में वायरल ट्वीट किया. क्योंकि ये अकाउंट इशिता का है ही नहीं. जिस अकाउंट से फ़ोटो शेयर हुई है दी लल्लनटॉप ने उसकी पड़ताल की. जिसमें पता चला कि ये अकाउंट फेक है. 

दी लल्लनटॉप ने इशिता से बात की. उन्होंने कहा,

‘मैं इंस्टाग्राम, फेसबुक पर हूं लेकिन मेरे सभी अकाउंट प्राइवेट हैं. ट्विटर पर मैंने सालों पहले अकाउंट बनाया था लेकिन उससे कभी कुछ पोस्ट नहीं किया. जो अकाउंट और पोस्ट अभी वायरल हो रहे हैं वो मेरे नहीं हैं. और न ही मैंने RCB से जुड़ी कोई फ़ोटो शेयर की है. ये सभी अकाउंट्स फेक हैं.’

ट्विटर समेत इंस्टाग्राम पर फेक अकाउंट्स की भरमार

टॉप करने के बाद इशिता को लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ढूंढ रहे हैं.  अगर आप ट्विटर या इंस्टाग्राम पर इशिता किशोर सर्च करेंगे तो आपको कई अकाउंट्स दिखेंगे.

इशिता किशोर के फेक अकाउंट्स 

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी UPSC टॉपर का फेक अकाउंट बनाया गया हो. 2021  UPSC टॉपर श्रुती शर्मा का भी फेक अकाउंट बनाया गया था. श्रुती ने बताया था, 

‘मेरे UPSC टॉप करते ही मेरे नाम से कई फेक अकाउंट्स बनाए गए. उनसे आपत्तिजनक पोस्ट भी शेयर किए गए. अपने सही अकाउंट से मैंने लोगों को फेक अकाउंट की जानकारी दी थी.’

बाद में श्रुती ने साइबर सेल और सोशल मीडिया पर शिकायत दर्ज़ करवाई थी. और यूपी पुलिस ने इस बाबत एक ट्वीट भी किया था. 


 

Advertisement
Next