The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

PM मोदी ने 'पठान' फिल्म का ट्रेलर देखा? अब सामने आया सच!

दावा है कि पीएम मोदी ने पठान का ट्रेलर देखा.

post-main-image
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट.
दावा

'पठान' फिल्म पर जारी विवाद के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में मोदी के सामने एक LED टीवी पर 'पठान' फिल्म का ट्रेलर चल रहा है. वीडियो के ऊपर दाईं तरफ न्यूज़ एजेंसी ANI और न्यूज़ वेबसाइट ht का लोगो लगा हुआ है.
वीडियो के साथ दावा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ऑफिस में 'पठान' फिल्म का ट्रेलर देखा.

ट्विटर हैंडल @iamishi_v ने वायरल वीडियो ट्वीट कर लिखा, (आर्काइव)

पठान का बच्चा. लो भक्तों, अब तो तुम्हारे मोदी पापा भी देख रहे हैं #PathanTrailer. अब तो देखना ही पड़ेगा.

कुछ और सोशल मीडिया यूज़र्स ने वायरल वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया है.

पड़ताल

 'दी लल्लनटॉप' की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला. असल में पीएम मोदी का वीडियो एडिटेड है.

यूट्यूब पर 'modi watching tv' की-वर्ड्स डालकर सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो Hindustan Times के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर मिला. वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग का लाइव टेलीकास्ट देखा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने 22 जुलाई को भारत का दूसरा चंद्र अभियान शुरू किया. चंद्रयान-2 को तकनीकी खराबी के कारण एक सप्ताह पहले रोक दिया गया था. अब इसका प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में हुआ. चंद्रयान-2 चांद के दक्षिणी हिस्से को कवर करेगा.

Hindustan Times के अलावा India Today और NDTV ने भी 22 जुलाई, 2019 को मौके का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था.

'पठान' पर मोदी क्या बोले?

17 जनवरी को मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि मोदी ने पार्टी नेताओं से फिल्मों पर अनावश्यक टिप्पणी करने से बचने के लिए आगाह किया. मोदी ने यह बयान बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में दिया है. यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब सांसद साध्वी प्रज्ञा और एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पठान के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं.

नतीजा

कुल मिलाकर, मोदी के ट्रेलर देखने वाला वायरल वीडियो एडिटेड है. असल में पीएम मोदी जुलाई, 2019 में चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग का लाइव टेलीकास्ट देख रहे थे.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें. 

वीडियो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेताओं से पठान फिल्म और मुसलमानों पर क्या कहा?