दिल्ली हाई कोर्ट के इस फैसले से पहले 2013 में ट्रायल कोर्ट ने सज्जन को बरी कर दिया था. ये केस ट्रायल कोर्ट तक कैसे पहुंचा और ट्रायल कोर्ट ने किस आधार पर सज्जन कुमार को बरी किया, ये पूरे ब्योरे में जानिए.
25 मार्च, 1985 को दलजीत कौर के बयान पर दिल्ली पुलिस ने पांच चार्जशीट दाखिल की. इसके बाद कई जांच समितियां बनीं. कई कमिशन बने. इनका मकसद था इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिखों के खिलाफ भड़की हिंसा की जांच करना. ये पता करना कि हिंसा कैसे भड़की, क्या हालात थे जिनकी वजह से भड़की.
Advertisement
दंगों में घायल सिख. किस्मत वाले ही चोटों सहित ज़िंदा बच पाए. (फोटोः इंडिया टुडे आर्काइव)
शुरुआती शिकायतों से जस्टिस रंगनाथ कमिटी तक वेद मारवाह की अध्यक्षता में एक जांच समिति बनी- मारवाह कमिटी. इसने पीड़ितों के बयान दर्ज़ किए. उन पुलिसवालों के भी स्टेटमेंट रेकॉर्ड किए, जिनपर हिंसा में शामिल होने या सब देखते हुए कुछ न करने का इल्जाम था. इससे पहले कि समिति अपना काम पूरा करती, केंद्र सरकार ने एक सदस्यीय जांच आयोग गठित कर दिया. इसमें थे जस्टिस रंगनाथ मिश्रा. मारवाह कमिटि ने जितने बयान दर्ज किए थे, वो इस जस्टिस रंगनाथ समिति को सौंपे जाने थे. मगर ऐसा हुआ नहीं.
7 सितंबर, 1985 को जगदीश कौर ने जस्टिस रंगनाथ कमिटी के आगे एक हलफनामा दिया. उन्होंने बताया कि 1 नवंबर, 1984 को उनके पति और बेटे को भीड़ ने मार डाला था. उन्होंने बलवान खोखर का नाम लिया. कहा, वो उनके पति और बेटे की हत्या में शामिल था. जगदीश कौर ने कैप्टन (रिटायर्ड) भागमल और गिरिधारी लाल का भी नाम लिया था. कहा कि जिस भीड़ ने उनके तीन चचेरे भाइयों की हत्या की, उसमें भागमल और गिरिधारी भी शामिल थे.
नानावटी कमिशन मई 2000 को जस्टिस नानावटी कमिशन का गठन हुआ. आयोग ने 9 फरवरी, 2005 को अपनी रिपोर्ट जमा की. जगदीश कौर, निरप्रीत कौर (निर्मल सिंह की बेटी) और संपूरण कौर (निर्मल सिंह की पत्नी) ने भी आयोग के आगे अपने बयान दर्ज़ करवाए. नानावटी आयोग ने अपनी रिपोर्ट में सज्जन कुमार के बारे में लिखा-
कई चश्मदीद गवाहों ने पालम कॉलोनी, तिलक विहार, राज नगर जैसे इलाकों में हुए दंगों में सज्जन कुमार, बलवान खोखर, प्रताप सिंह, महा सिंह और मोहिंदर सिंह की भूमिकाओं के बारे में गवाही दी है. ऐसा बताया गया है कि सज्जन कुमार, बलवान खोखर और कई और कांग्रेस नेता भीड़ का नेतृत्व कर रहे थे. पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ गवाहों और पीड़ितों के बयान तक दर्ज नहीं किए. बल्कि पुलिस ने नुकसान की शिकायतों रिकॉर्ड कीं. ये जांच कमिशन मानती है कि सज्जन कुमार और बलवान खोखर शायद इस दंगे में उसी तरह शामिल थे, जैसा कि गवाहों ने बताया है. ये बात दर्ज करने के लिए विश्वसनीय चीजें मौजूद हैं. कमिशन सरकार से ये सिफारिश करती है कि सज्जन कुमार के खिलाफ उन मामलों की जांच की जाए, जिनमें गवाहों ने खासतौर पर सज्जन कुमार का नाम लिया है मगर इसके बावजूद सज्जन कुमार पर कोई चार्जशीट दाखिल नहीं हुई. और इस तरह इन मामलों को अनट्रेस्ड बता दिया गया.
दंगाई मौकापरस्त भी थे. वो दुकानें जलाने के पहले लूट लेते थे. (फोटोःइंडिया टुडे आर्काइव)
सरकार ने कहा, न्याय दिलाने की हरमुमकिन कोशिश करेंगे 10 अगस्त, 2005 को लोकसभा में और 11 अगस्त, 2005 को राज्यसभा में, केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया कि नानावटी आयोग ने जहां भी किसी इंसान का नाम लिया है और कहा है कि उनपर लगाए गए आरोपों की जांच होनी चाहिए या, वहां सरकार हरमुमकिन कोशिश करेगी कि ऐसा हो. नानवटी आयोग ने सज्जन कुमार के अलावा जगदीश टाइटलर और धरम दास शास्त्री के खिलाफ भी जांच कराए जाने की सिफारिश की थी.
कई गवाहों ने सज्जन कुमार के शामिल होने की बात कही है. पालम कॉलोनी के राज नगर में रहने वाली जगदीश कौर, सुदर्शन सिंह और बाकी कई लोगों ने सज्जन कुमार और बलवान खोखर के दंगों में शामिल होने की बात कही है. राज नगर में रहने वाली जगदीश कौर ने बताया कि उन्होंने सज्जन कुमार को लोगों से कहते सुना था- सिख एक नहीं बचना चाहिए, जो हिंदू भाई उनको शरण देता है उसका घर भी जला दो और उसको भी मारो.राज नगर के ही जसबीर सिंह ने भी सज्जन कुमार और बलवान खोखर की मिलीभगत के बारे में बताया है. उनका कहना है कि वो तो इनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाने गए थे, मगर पुलिस ने उनकी शिकायत लिखी नहीं. सज्जन कुमार का ट्रायल ही नहीं किया गया.
1984 के सिख विरोधी दंगों की ये तस्वीर दिल्ली की है. वही दिल्ली, जहां सिख बंटवारे के बाद आकर बसे थे. ये सोचकर कि सुरक्षित रहेंगे. (फोटोःइंडिया टुडे आर्काइव)
सज्जन कुमार पर क्या आरोप लगाए? चार्जशीट में बताया गया कि कैसे भीड़ जमा हुई. कैसे उन्होंने सिखों के घरों और गाड़ियों को फूंका. इसमें खेहर सिंह और उनके बेटे गुरदीप सिंह की हत्या भी दर्ज थी. निर्मल सिंह की हत्या का भी ज़िक्र था. और भी कई मामले दर्ज़ थे इसमें. इसमें CBI ने बताया था कि सज्जन कुमार ने राज नगर में भीड़ के आगे उकसाने वाला भाषण दिया. उन्हें सिखों के खिलाफ हिंसा के लिए भड़काया. इलाके में हिंदुओं और सिखों के बीच सांप्रदायिक नफ़रत पैदा की. उनके बीच की शांति खराब की.
पुलिस के इरादे उस रिपोर्ट से साफ होते हैं, जिसे जगदीश कौर ने लिखवाया था. इसमें उन्होंने अपने घर के नुकसान की अनुमानित कीमत बताई है. घर को हुए नुकसान की कीमत 45,000 कही गई है और घर के अंदर रखे सामान में 1,25,000 रुपये की कीमत बताई गई है. ऐसा लगता है कि पुलिस ने पीड़ितों को राज़ी कर लिया था कि उनके परिवार के जो लोग मारे गए, वो उनके लिए मुआवज़ा पाने और इसके लिए मोल-तोल करने का मौका हैं. ये भी मिसाल है कि पुलिस ने कुछ नहीं किया.ये जिन जगदीश कौर का नाम लिया गया था, उनके पति और बेटे की भीड़ ने हत्या कर दी थी. 3 नवंबर, 1984 को जगदीश कौर ने खुद अपने पति और बेटे का अंतिम संस्कार किया. घर में जो भी फर्नीचर था, जो भी सामान था, उनसे चिता बनाई. खुद ही फिर उनको आग दी.
ये एक असाधारण केस था, जहां सामान्य परिस्थितियों में सज्जन कुमार के खिलाफ आगे बढ़ पाना नामुमकिन होता. क्योंकि सज्जन कुमार के खिलाफ उठे मामलों को दबाने की बड़े स्तर पर कोशिश की गई. FIR तक दर्ज नहीं की गई. दर्ज की भी गईं, तो उनकी जांच ठीक से नहीं हुई. जहां जांच थोड़ी आगे बढ़ी, वहां भी जांच किसी वाजिब नतीजे पर नहीं पहुंची. चार्जशीट तक फाइल नहीं हुई. दिल्ली और बाकी भारत में 1 नवंबर, 1984 से 4 नवंबर, 1984 के बीच हुआ सिखों का नरसंहार राजनीति से जुड़े लोगों द्वारा रचा-बुना गया था. इसमें उनका साथ दिया उन संस्थाओं ने, जिनपर कानून का पालन करवाने का जिम्मा है. ये मानवता के खिलाफ किया गया अपराध था.
कांग्रेस नेता सज्जन कुमार समेत 4 दोषियों को सिख दंगे में सजा मिली है