ये NGT का अड़ंगा नहीं रामराज की आहट है!

11:01 AM Mar 10, 2016 | आशीष मिश्रा
Advertisement
दिल्ली पुलिस की मानिए तो श्रीश्री रविशंकर के वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल में आतंकी हमले का डर है. 'संरचनात्मक मजबूती' भी मुद्दा है, बशर्ते इस शब्द का मतलब मुझे समझ आ जाए. ये भी तय नहीं है कि भीड़ कितनी आ जाएगी. जिस कछार में कार्यक्रम होना है, वहां की सराउंडिंग भी देखनी होगी. लेकिन हम ये नहीं देख रहे. हमने जो देखा वो ये था.

Advertisement






Advertisement
Next