The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

पेपर लीक पर कड़वा सवाल पूछा तो सीएम गहलोत यूपी, बिहार, गुजरात का नाम लेकर बोले...

अशोक गहलोत ने माना कि राजस्थान में पेपर लीक के 22 मामले हुए हैं.

post-main-image
राजस्थान सरकार ने पेपर लीक मामले में कई कदम उठाए हैं- गहलोत. (फ़ोटो: आजतक/इंडिया टुडे)

इस साल नवंबर महीने में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होंगे. विपक्षी बीजेपी कई मुद्दों पर सत्तारूढ़ कांग्रेस को घेरने की कोशिश करेगी. इनमें पेपर लीक का मुद्दा काफी अहम माना जा रहा है. हाल के सालों में राजस्थान की कई सरकारी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं. इसके चलते अशोक गहलोत सरकार पर बार-बार सवाल उठाए गए हैं.

अब सीएम गहलोत ने दी लल्लनटॉप के पॉलिटिकल शो जमघट में शिरकत की तो उनसे पेपर लीक के मामलों पर सवाल किया गया. संपादक सौरभ द्विवेदी ने सीएम से पूछा,

‘राजस्थान में पिछले चार साल में 14 पेपर लीक हुए हैं. वो विद्यार्थी आज भी पूछ रहे हैं कि सरकार की नाकामी, उनकी गलती क्यों बने? उनके जो साल और मौके गए हैं, उसका जिम्मेदार कौन है. सरकार एक परीक्षा ठीक से क्यों नहीं करवा सकती है?’

 इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यूपी, बिहार, गुजरात, पंजाब कौनसा ऐसा राज्य है जहां पेपर लीक नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा, 

‘हमने पेपर लीक के खिलाफ कार्रवाई की है. हमने असेंबली में इसके खिलाफ़ कानून बना दिया है. 200 से ज्यादा लोगों को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया है. इस मामले में एंटी करप्शन डिपार्टमेंट भी राजस्थान में काम कर रहा है. इस डिपार्टमेंट के जरिए कलेक्टर से लेकर एसपी तक की गिरफ़्तारी हुई है. और 1750 के करीब छापे पड़े हैं.'

आगे सीएम ने कहा,

'मेरा मानना है राजस्थान में हम लोग गुड गवर्नेंस दे रहे हैं. राजस्थान देश में पहला राज्य है जहां हमने FIR कम्पलसरी कर दी. जो हिंदुस्तान में कहीं नहीं है. पुलिस स्टेशन में पहले गरीब लोगों को भगा दिया जाता था, लेकिन अगर अब FIR दर्ज़ नहीं होगी तो थानेदार के खिलाफ़ कार्रवाई होती है.’

अशोक गहलोत ने आगे ये भी बताया कि राजस्थान में तफ्तीश का समय कम कर दिया गया है. नेशनल क्राइम ब्यूरो के आंकड़ों के हवाले से उन्होंने कहा कि अलग-अलग राज्यों की स्थिति अलग-अलग होती है. कोई भी सिर्फ आंकड़ों से तुलना नहीं कर सकता है. गहलोत का कहना है कि पेपर लीक 22 जगह हो चुके हैं. लेकिन राजस्थान सरकार ने इस मामले में कई कदम उठाए हैं. बोले कि इसे लेकर आरपीएससी के मेंबर (बाबूलाल कटारा) को भी गिरफ्तार किया गया था. 

वीडियो: जमघट: अशोक गहलोत ने सचिन पायलट, वसुंधरा राजे, पेपर लीक, विधानसभा चुनाव पर क्या बताया?