ChatGPT-4 की. जो कि इसका नया वर्जन है. तो आज मास्टरक्लास में जानेंगे नए वर्जन के फीचर्स क्या हैं, जिनकी खूब चर्चा हो रही है और ये क्या-क्या कमाल कर सकता है. तो जाहिर सी बात है सबसे पहला सवाल कुछ लोगों के लिए हो सकता है कि ये Chat GPT क्या है? इस सवाल का जवाब हम मास्टरक्लास में पहले भी दे चुके हैं. पूरा एक एपिसोड बनाकर. इसका लिंक आपको डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा. chatGPT दो चीजों से मिलकर बना है. Chat + GPT. चैट यानी बातचीत. जैसे हम वॉट्सएप और दूसरे ऐप्स पर एक दूसरे से बात करते हैं भाषा में. जैसे कोई इंसान आपको बता रहा हो.
Advertisement