The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

दंगों के ये 5 वीडियो दिल्ली पुलिस के रोल पर सवाल उठाते हैं!

क्या दिल्ली पुलिस ने दंगा भड़काने वालों का साथ दिया?

post-main-image
दिल्ली के दंगों में दिल्ली पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. बैकग्राउंड में हैं ये वीडियो.
जो हेडिंग आप पढ़कर इस खबर तक आए हैं, वो एक बड़ा सवाल है. पूछा जा रहा है. बातें हो रही हैं. आरोप लग रहे हैं कि दिल्ली पुलिस ने नागरिकता संशोधन क़ानून का समर्थन कर रहे लोगों का हिंसा फैलाने में साथ दे रहे हैं. दिल्ली पुलिस से कई पत्रकारों-लोगों ने सवाल किये. दिल्ली पुलिस ने कोई जवाब नहीं दिया. लेकिन सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ऐसे वीडियो लगाए हैं, जिनसे दिल्ली पुलिस की भूमिका संदिग्ध होती जा रही है. एक वीडियो पत्रकार बरखा दत्त ने ट्वीट किया है. कहा है कि बस यही नहीं कि पुलिस पत्थरबाजी कर रही भीड़ का साथ नहीं दे रही, बल्कि वो भीड़ का साथ देती दिख रही है. उनके साथ चार्ज करते हुए दिख रही है. कांग्रेस सेवादल के सदस्य अर्जुन ने भी एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो को कर्दमपुरी के किसी रहवासी ने शूट किया है. वीडियो में दंगाईयों और पुलिसकर्मियों की भीड़ एक साथ आते हुए दिख रही है. पीछे से कहा जा रहा है कि बजरंग दल और पुलिस की भीड़ एक साथ कर्दमपुरी में घुस रही है. तारिक़ अनवर ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में गालियां हैं. कई सारी आपत्तिजनक बातें हैं. और एक शख्स है. कह रहा है कि ये हमारे हिन्दू भाई लोग हैं. और हमें दिल्ली पुलिस का पूरा साथ मिला है. दिल्ली पुलिस ज़िंदाबाद. इस वीडियो का एक लंबा वर्ज़न कारवां के संपादक विनोद के जोश ने ट्वीट किया. पुलिस का समर्थन होने की बात इस वीडियो में भी आई. मुस्लिममिरर की पत्रकार खुशबू खान ने भी एक वीडियो ट्वीट किया है. वीडियो में कुछ दंगाई फेंकने के लिए पत्थर बीन रहे हैं. और दिल्ली पुलिस का एक जवान उनके साथ खड़ा होकर पत्थर बिनवा रहा है. न कोई रोक. न कोई कार्रवाई. इस घटना में अभी तक10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक इन आरोपों पर कोई सफाई नहीं आई है.
लल्लनटॉप वीडियो : दिल्ली के मौजपुर, भजनपुरा, जाफराबाद और सीलमपुर में हुई हिंसा