भारत के पड़ोस से एक फ़ोन कॉल गया और यूरोप से लेकर अमेरिका तक हंगामा मच गया. कइयों की नींद उड़ गई. कहा जाने लगा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को ये कॉल करने वाला शख़्स ही रोक सकता है. और, अगर उसने ऐसा कर दिया तो समझिए, अमेरिका के दिन लद गए.
आज के शो में हम इस फ़ोन कॉल की कहानी सुनाएंगे.
और जानेंगे, इस कॉल से अमेरिका हैरान-परेशान क्यों है?
Advertisement