The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

सारा शहर जिसे LION के नाम से जानता था, वो पनामा की टोपी पहनता था

जानिए पनामा के बारे में टॉप 10 बातें.

post-main-image
पनामा नाम सोमवार सुबह से चर्चा में है. पनामा पेपर्स के सामने आने के बाद टैक्स लीक खुलासे में इंडिया समेत दुनिया के कई दिग्गजों के नाम सामने आए हैं. पनामा को टैक्स हेवन कहा जाता है. पनामा में टैक्स को लेकर ऐसे रूल्स बने हुए हैं कि इंवेस्टर के नाम का खुलासा तक नहीं हो पाता. हमने सोचा कि पनामा के बारे में कुछ डिटेल में जान लें. और फिर आपको भी बता दें. जानिए पनामा के बारे में टॉपम टॉप बातें. 1. नॉर्थ और साउथ अमेरिका के बीच बसा देश पनामा. जिस तारीख को इंडिया आजाद हुआ था, उसी तारीख में लेकिन साल 1519 में इंका साम्राज्य के पेद्ररो अरियास डाविला ने पनामा को बसाया था. 2. पनामा में टैक्स भरने को लेकर ज्यादा सख्त रूल्स नहीं हैं. दूसरे देशों के इंवेस्टरर्स आसानी से इंवेस्ट कर सकते हैं. बैंक में आसानी से अकाउंट खुल जाता है. इंफॉर्मेशन भी लीक नहीं की जाती है. टैक्स हेवन देशों में पनामा को टॉप कंट्री माना जा सकता है. 3. पनामा एकलौती ऐसी जगह है, जहां उगते सूरज को पैसिफिक सागर और डूबते सूरज को अटलांटिक महासागर में देखा जा सकता है. दोनों के बीच महज 80 किलोमीटर की दूरी. 4. अमेरिकी देशों में पनामा को टूरिस्ट की सिक्योरिटी के लिहाज से टॉप देश माना जाता है. लेकिन कहते हैं कि यहां जेबकतरे भरे हैं खूब सारे. टूरिस्ट को घुसते ही समझा दिया जाता है, जेबकतरों से सावधान. 5. पॉपुलेशन के लिहाज से पनामा वर्ल्ड में 131वें नंबर पर है. पॉपुलेशन करीब 33 लाख से ऊपर. स्पैनिश मदर टंग है, पर लोग बोलते हैं अंग्रेजी. 6. पनामा की नेशनल करेंसी बलबोआ और पर ऑफिशियल करेंसी डॉलर है. लेनदेन डॉलर में ही होता है. एक डॉलर करीब एक बलबोआ के बराबर होता है. 7. ये मुल्क टापुओं से भरा है. समंदर का किनारा पसंद करने वाले लोगों के लिए पनामा को आप जन्नत समझो. डेढ़ हजार से ज्यादा टापू हैं. रिटायरमेंट के बाद अमेरिकी देशों के लोगों के बीच पनामा इसलिए भी फेवेरट कंट्री है, क्योंकि यहां रियल इस्टेट का खूब बिजनेस है. ज्यादातर रिटायर लोग पनामा में रियल स्टेट के मालिक या खरीददार हैं. 8. अपनी फिल्मों का विलेन लॉयन जो कैप पहनता था, वो कहलाती है पनामा टोपी. यानी सारा शहर जिसे लॉयन के नाम से जानता था, उसने पनामा की टोपी पहने हुई थी. पर ये आधा सच है, कहते हैं ये टोपी इक्वाडोर से पनामा लाई गई थी, जिसके बाद पूरी दुनिया में पनामा टोपी भेजी गईं. 9. पनामा नाम के कई मतलब हैं. कोई इसे पनामा के पेड़ से जोड़ता है तो कोई इसे तितलियां कहता है. पनामा के लोगों के मुताबिक, इसका मतलब बहुत मात्रा में मछली, तितली और पेड़ हैं. 10. पनामा कैनल को यूएस आर्मी ने 1904 से 1914 के बीच बनाया था. 75 हजार मजदूरों ने इसको मिलकर बनाया था. आज पनामा कैनल पनामा की एक तिहाई इकॉनमी जेनरेट करता है.
  (ये स्टोरी दी लल्लनटॉप के साथ इंटर्नशिप कर रही जागृतिक ने लिखी है. )