गेस्ट इन द न्यूजरूम: UPSC Toppers ने भ्रष्टाचार से लेकर राजनीति पर बात की, तैयारी करने वालों को क्या टिप्स दे गए?

11:56 AM May 27, 2023 | अभिनव पाण्डेय
Advertisement

This browser does not support the video element.

गेस्ट इन दी न्यूजरुम में इस बार UPSC टॉपर्स आए. स्मृति मिश्रा रैंक 4, अभिनव सिवाच रैंक 12, लघिमा तिवारी रैंक 19, अंबिका जैन रैंक 69, गगनदीप मीना रैंक 120, खुशबू ओबेरॉय रैंक 139 हमारे न्यूजरूम में आए. उन्होंने UPSC की तैयारियों से जुड़े मिथ पर बात की. सभी टॉपर्स ने बताया कि तैयारी करने में उन्हें किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अधिकारियों के भ्रष्टाचार, राजनीति और करियर की चिंताओं को लेकर भी बात हुई. इसके साथ ही टॉपर्स ने बताया कि रील, टीवी सीरीज और मूवीज देखने के लिए वे कैसे समय निकालते हैं. देखें पूरा इंटरव्यू.

Advertisement

Advertisement
Next