1 फ़रवरी. दिन शनिवार. आज के दिन #UnionBudget2020 पेश होने जा रहा है. यह आज़ाद भारत का 90वां बजट होगा. किसकी जेब होगी कितनी खाली, इसका पूरा-पूरा जवाब मिलेगा आज के दिन. नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा union budget पेश करेंगी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण. पिछले बरस से आम बजट को 'बहीखाता' के नाम से जाना जाने लगा है. इसके पहिले बजट के बारे में अपने ज्ञान का लेवल चेक करना है तो आओ हमारी गली.
Advertisement