The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

किताबी बाते: ऑपरेशन ब्लू स्टार पर Lt GEN केएस सिंह बरार ने खालिस्तान और पाकिस्तान पर क्या राज खोले?

जनरल साहब की योजना शाम के जहाज से दिल्ली लौट जाने की थी, लेकिन उन्हें हेडक्वॉर्टर पहुंचकर ये मालूम हुआ कि वो वापिस नहीं जा पाएंगे.

31 मई 1984 की शाम थी. मेजर जनरल के एस बराड़ का टेलीफोन बजा. उन दिनों नौ इन्फैंट्री डिवीजन की कमान उन्हीं के हाथ में थी. वो और उनकी पत्नी दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे थे. दिल्ली से वो 1, जून की शाम फिलीपिंस के लिए निकलने वाले थे. क्योंकि एक महीने की छुट्टी मिली थी. वो मेरठ से चलने ही वाले थे कि हेडक्वार्टर से टेलीफोन पर सन्देश मिला कि उन्हें इंटरनल सिक्योरिटी से जुड़ी एक कांफ्रेंस के लिए अगले दिन सुबह नौ बजे चंडीगढ़ पहुंचना होगा. उस वक्त उन्हें घटनाओं की ज्यादा जानकारी नहीं थी. वो 31 मई की शाम कार से दिल्ली पहुंचे. और अगले दिन सुबह इण्डियन एयरलाइंस के जहाज से वो चंडीगढ़ पहुंचे. उनकी पत्नी आखरी समय तक मनीला जाने के लिए तैयारियां मुकम्मल करने के लिए दिल्ली में ही रहीं. जनरल साहब की योजना शाम के जहाज से दिल्ली लौट जाने की थी, लेकिन उन्हें हेडक्वॉर्टर पहुंचकर ये मालूम हुआ कि वो वापिस नहीं जा पाएंगे. वो वापिस क्यों नहीं जा पाएंगे? जानने के लिए देखिए किताबी बातें के आज के एपिसोड का ये वीडियो