# लियोनल मेसी
ला मासिया (फुटबॉल क्लब बार्सिलोना की अकैडमी) में उनकी खूब चर्चा होती थी. वह एक टीचर हैं.
# पेले
अगर वह मेरे साथ खेलता, मैंने और भी बहुत से गोल किए होते.
# क्रिस्टियानो रोनाल्डो
ट्रेनिंग के दौरान मैं गेंद से बहुत सी ऐसी कलाकारी करता था, जो क्लब के बाकी प्लेयर्स के बस के बाहर थी. ऐसे ही एक बार मैं अपनी कलाकारी स्कोल्स को दिखा रहा था. मेरा शो खत्म होने के बाद स्कोल्स ने बॉल ली. उन्होंने लगभग 50 मीटर दूर एक पेड़ की ओर इशारा किया और बोले- पहले प्रयास में गेंद पेड़ पर मार दूंगा. उन्होंने शॉट लिया और ऐसा ही हुआ. उन्होंने मुझसे वही करने को कहा, मैंने 10 कोशिशों के बाद भी वैसा नहीं कर पाया.
# ज़िनेदिन ज़िदान
मेरा सबसे कठिन प्रतिद्वंद्वी? मैनचेस्टर का स्कोल्स. वह एक कम्प्लीट मिडफील्डर है.
# थिएरी ऑनरी
मुझे समझ नहीं आता क्यों स्कोल्स को कभी भी प्लेयर ऑफ द ईयर नहीं चुना गया. उसे काफी पहले यह जीत लेना चाहिए था. शायद यह इसलिए है क्योंकि वह कुछ 'स्टार्स' की तरह लाइमलाइट में नहीं रहना चाहता.
# सर एलेक्स फर्ग्युसन
मैं सोचता हूं कि पॉल स्कोल्स इंग्लैंड का बेस्ट प्लेयर है. उसके बाद बेस्ट स्किल्स हैं, बेस्ट दिमाग भी. कोई भी उसकी बराबरी नहीं कर सकता. पूरी दुनिया में उसके कद का प्लेयर नहीं है. पॉल को रिप्लेस नहीं किया जा सकता.स्कोल्स मैनचेस्टर यूनाइटेड की मशहूर 'क्लास ऑफ 92' के मेंबर थे. साल 1993 में यूनाइटेड के लिए डेब्यू करने वाले स्कोल्स 2013 तक क्लब के लिए खेले. क्लास ऑफ 92 में उनके साथ डेविड बेक्हम, रयान गिग्स, फिल नेविल, गैरी नेविल और निकी बट. यह सारे प्लेयर मैनचेस्टर यूनाइटेड की अकैडमी से लगभग एकसाथ निकले. आगे चलकर इन छहों ने खूब नाम कमाया.
जेसी ओवंस का क़िस्सा, जिन्होंने ऑलंपिक की रेस में हिटलर को शर्मसार कर दिया
Advertisement