तारीख: औरंगज़ेब ने कब्र खोदी, इस बादशाह ने जिंदा कर दिया!

08:30 AM Sep 27, 2022 | कमल
Advertisement

This browser does not support the video element.

मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब (Aurangzeb)ने मुग़ल साम्राज्य को असीम विस्तार दिया. लेकिन जैसे ही दुनिया के फारिग हुए मुगलों की शानो-शौकत भी अपने साथ ले गए. औरंगज़ेब के बाद मुग़ल सल्तनत का पतन क्यों हुआ? UPSC के इस सवाल का पोथी भर जवाब लिखा जा सकता है. मुग़ल सल्तनत (Mughal Empire) के दौर में हिन्दुस्तानी संगीत पर शोध करने वाली कैथरीन ब्राउन मानती हैं कि इस सवाल के उत्तर में एक जवाब हो सकता है, औरंगज़ेब का संगीत पर पाबंदी लगाना.

Advertisement

अकबर हो या शाहजहां, औरंगज़ेब से पहले मुग़ल दौर में कला का बड़ा सम्मान हुआ करता था. लेकिन औरंगज़ेब के आते ही सब बदल गया. इसका बड़ा कारण था दारा शिकोह से दुश्मनी. दारा शिकोह की उदारवादी सोच को प्रोपोगेंडा बनाकर उन्होंने कट्टर मुस्लिम धड़े को अपने साथ किया था. और उन्हीं के बल पर सत्ता पर काबिज़ हुए थे. इसलिए बादशाह बनते ही उन्होंने इस्लामी तौर-तरीकों के पालन पर सख्ती लगाना शुरू किया. और साल 1668 में एक फरमान जारी करते हुए गीत-संगीत, नाच-गाने पर बैन लगा दिया. इतालवी पर्यटक निकोलाओ मनूची ने अपने यात्रा संस्मरण में इस दौर का एक रोचक किस्सा बयान किया है. देखिए वीडियो. 

Advertisement
Next