नमक, अलमारी और कपास. इन तीन चीजों में क्या कॉमन है? एक जमाने में भारत में इन तीन चीजों को बनाने वाली सबसे बड़ी कम्पनियों के नाम थे. टाटा, गोदरेज और वाडिया. ये तीनों नाम एक ही समुदाय से आते हैं. पारसी समुदाय. जो असल में जोरोस्ट्रियन नाम के एक धर्म को मानने वाले लोग हैं. दुनिया के सबसे पुराने धर्मों में से एक, जिसका इतिहास ईसा से भी 2000 साल पुराना है. इन लोगों को भारत में पारसी कहा गया. क्यों? यही जानेंगे आज के एपिसोड में.
Advertisement