The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

तारीख: आइंस्टीन को लेक्चर देने वाला वैज्ञानिक भारत आकर कैसे बन गया घोटालेबाज़?

क्रोनी कैपिटलिज़म के माहिर खिलाड़ी सदियों से ऐक्टिव रहे हैं.

क्रोनी कैपिटलिस्म. इस शब्द का उपयोग पहली बार 1980's में फ़िलिपींस के तानाशाह फ़र्डिनेंड मार्कोस की आर्थिक नीतियों के लिए हुआ था. रोनी कैपिटलिस्म क्या है, ये आगे बात करेंगे लेकिन अभी समझिए कि भारतीय जनमानस के शब्द भंडार में ये शब्द हालिया समय में ही जुड़ा है. जिसका श्रेय जाता है, नीरव मोदी.. विजय माल्या..मेहुल चौकसी जैसे महानुभावों को. लेकिन जैसे जंगल में मोर नाचा या नहीं, ये हमारे देखने ना देखने से तय नहीं होता. वैसे ही क्रोनी कैपिटलिज़म शब्द का उपयोग चाहे हालिया समय में ही शुरू हुआ है, लेकिन इसके माहिर खिलाड़ी सदियों से ऐक्टिव रहे हैं. देखें वीडियो.