The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

तारीख: 27 सालों में नहीं सुलझा AK-47 की बारिश का रहस्य

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया कस्बे में खेतों में काम के लिए जा रहे लोगों सुबह कुछ बक्से दिखाई दिए. इन बक्सों में 300 AK-47 और AK 56 राइफलें, 15 हजार राउंड गोलियां, आधा दर्जन रॉकेट लांचर, हथगोले, पिस्तौलें और लाइट विजन गॉगल समेत लगभग इतने हथियार थे कि एक छोटी मोटी जंग शुरू की जा सके.

1955 का साल. कराची से होता हुआ 'एन्तोनोव-26' नाम का एक रूसी प्लेन भारतीय सीमा में इंटर होता है. और भारतीय एयर ट्रैफिक कंट्रोल को भनक तक नहीं लगती. प्लेन कराची से होता हुआ बनारस में लैंड करता है. और फिर पश्चिम बंगाल के ऊपर उड़ान भरता हुआ थाईलैंड की ओर निकल जाता है. ये प्लेन भारतीय सीमा में क्यों आया था, इसका खुलासा अगली सुबह हुआ.