The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

तारीख: तेलंगाना अलग राज्य कैसे बना?

नेहरू की ये बात साल 2014 में जाकर सच साबित हुई.

"एक मासूम लड़की की शादी एक नटखट लड़के के साथ हो रही है. चाहे तो वो मिलकर रह सकते हैं. या अलग हो सकते हैं"

Economic and political weekly में छपे एक आर्टिकल में गौतम पिंगले लिखते हैं कि साल 1956 में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने ये बात कही थी. नेहरू की ये बात साल 2014 में जाकर सच साबित हुई. दशकों पहले बना एक गठबंधन टूटा और जन्म हुआ भारत के 29 वें राज्य तेलंगाना का. तारीख़ थी आज ही की यानी 2 जून. तेलंगाना को आंध्र प्रदेश से अलग कर राज्य बनाया गया. आज़ाद हिंदुस्तान के इतिहास में 1956 में पहली बार भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन हुआ था. तेलेगु भाषाई लोगों की मांग पूरी करने के लिए आंध्र प्रदेश बना. तेलंगाना तब आंध्र का ही हिस्सा था और यहां की मुख्य भाषा भी तेलेगु ही थी. फिर सवाल उठता है, तेलंगाना को आंध्र से अलग करने की मांग क्यों उठी?