तारीख: पाकिस्तान को इस तरह मिल रहे थे RAW के टॉप सीक्रेट दस्तावेज

10:28 AM Jan 18, 2022 | कमल
Advertisement

This browser does not support the video element.

तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी हुई भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 18 जनवरी है और आज का संबंध है एक जासूसी कांड से. 1977 में रॉ के एजेंट्स ने सिर्फ़ बालों के सैम्पल से पाकिस्तान के न्यूक्लियर प्रोग्राम का पता लगा लिया था. एक प्लान भी बना कि कहूता में अटैक कर पाकिस्तान के परमाणु प्रोग्राम को शुरू होने से पहले ही रोक दिया जाए. कोई एक्शन होता, इससे पहले ही इंदिरा सरकार की रुखसती हो चुकी थी. नए प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई को शक था कि इंदिरा गांधी ने रॉ की मदद से जनता पार्टी के नेताओं की जासूसी करवाई थी. इसलिए उन्होंने आते ही रॉ के पर कतरने शुरू कर दिए. ‘ऑपरेशन कहूता’ ठंडे बस्ते में चला गया. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Next