मस्जिद पर चढ़कर भगवा लहराने का यह वीडियो करौली राजस्थान नहीं, यूपी का है

04:00 PM Apr 05, 2022 |
Advertisement

दावा

राजस्थान के करौली में हुई हिंसा के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. वर्तमान हालात को देखते हुए करौली डीएम राजेंद्र सिंह शेखावत ने सात अप्रैल तक इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है. इस बीच सोशल मीडिया करौली हिंसा से जुड़े वीडियो और तस्वीरों से भर गया है. इनमें से कुछ वीडियो सही हैं तो कुछ गलत. ऐसा ही एक वीडियो है जिसमें मस्जिद के बाहर भीड़ खड़ी है और जय श्री राम के नारे लगाए जा रहे हैं. साथ ही वीडियो में एक युवक मस्जिद के दरवाजे के ऊपर खड़ा होकर भगवा झंडा भी लहरा रहा है. इस वायरल वीडियो को लोग करौली से जोड़कर शेयर कर रहे हैं. पत्रकार ने राना अय्यूब ने वायरल वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट
करते हुए लिखा,
ट्रिगर वॉर्निंग: हिंदू कट्टरपंथियों ने राजस्थान के करौली में एक मस्जिद के ऊपर भगवा झंडा लहराते हुए जय श्री राम का नारा लगाया.

Advertisement


राना अय्यूब के इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट.
इसके अलावा कई और सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसी से मिलते जुलते दावों के साथ वायरल वीडियो को शेयर
किया है.

पड़ताल


वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए 'दी लल्लनटॉप' ने पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला. वायरल वीडियो राजस्थान के करौली का नहीं बल्कि यूपी के गाजीपुर का है.
वायरल वीडियो को लेकर सबसे पहले हमें करौली डीएम के ट्विटर अकाउंट पर 4 अप्रैल 2022 का एक ट्वीट
किया. डीएम करौली ने अपने ट्वीट में वायरल वीडियो के करौली से न जुड़े होने की पुष्टि की है.

इसके बाद हमने ट्विटर पर 'मस्जिद में भगवा
' की-वर्ड्स लिखकर सर्च किया तो हमें सैय्यद उज़मा परवीन के ट्विटर अकाउंट पर 3 अप्रैल का एक ट्वीट
मिला. इस ट्वीट में वायरल वीडियो को देखा जा सकता है, साथ ही उज़मा ने वायरल वीडियो को गाजीपुर के गहमर का बताया है. (आर्काइव
) उज़मा ने इसके बाद 4 अप्रैल को वायरल वीडियो से जुड़ा एक और ट्वीट
किया. ट्वीट में उमरा ने वायरल वीडियो में दिख रही मस्जिद की तस्वीरें शेयर की हैं. (आर्काइव
)


घटना की जानकारी के लिए हमने गाजीपुर में मौजूद आजतक के संवाददाता विनय कुमार सिंह से संपर्क किया. विनय ने वायरल वीडियो के गाजीपुर के गहमर गांव से जुड़े होने की पुष्टि की है.
घटना की विस्तृत जानकारी के लिए हमने गहमर निवासी मुर्तजा अंसारी से संपर्क किया. मुर्तजा अंसारी के मुताबिक,
'वायरल वीडियो में दिख रही घटना 2 अप्रैल की है, जब गांव में हिन्दू संगठनों द्वारा नवरात्रि का जुलूस निकाला जा रहा था. जुलूस जब गांव के दक्षिणी मोहल्ला से होकर निकला तो जुलूस में मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने मस्जिद के भगवा लहराया और धार्मिक नारे लगाए. इनमें से एक युवक मस्जिद के दरवाजे पर चढ़ गया और झंडा लहराने लगा. वो लोग लगभग 5 मिनट तक वहां रुके और इस दौरान किसी तरह की कोई हिंसा नहीं हुई. मस्जिद में कुछ रंग वगैरह जरूर लग गया था जिसे बाद में हमने धोया और नमाज़ पढ़ी.'
घटना के बारे में और अधिक जानकारी के लिए लल्लनटॉप ने गाजीपुर पुलिस अधीक्षक (एस.पी.) राम बदन सिंह से संपर्क किया. उन्होंने बताया,
'वायरल वीडियो राजस्थान के करौली का न होकर गाजीपुर के गहमर गांव का है. 2 अप्रैल, दिन शनिवार की शाम को गहमर में कुछ लोगों ने जुलूस वगैरह निकाला था. इस बीच जुलूस में मौजूद कुछ अति उत्साही युवक गहमर की दक्षिणी जामा मस्जिद में घुस गए और धार्मिक नारे वगैरह लगाने लगे. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर स्वत: संज्ञान लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC की धारा 153(A) में मुकदमा दर्ज किया है.मुकदमा संख्या 76/2022 है.'

नतीजा

हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो से जुड़ा दावा गलत साबित हुआ. वायरल वीडियो राजस्थान के करौली का नहीं बल्कि यूपी के गाजीपुर का है. गाजीपुर SP राम बदन सिंह ने वीडियो के गाजीपुर में मौजदू गहमर गांव से जुड़े होने की पुष्टि की है.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
 करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
 और फेसबुक लिंक
 पर क्लिक करें.


वीडियो: गाय को बुलडोजर से मारने का दावा सोशल मीडिया पर वायरल
Advertisement
Next