# क्या कह रहे है लोग?
विराट के टेस्ट मिस करने पर पूर्व प्लेयर इरफान पठान ने कहा,‘विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म के बावजूद, उनका ना खेलना साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ा प्रोत्साहन है. उनके एक खिलाड़ी के रुप में नहीं, बल्कि एक आक्रामक कप्तान के रुप में.’
‘विराट कोहली का टेस्ट मैच ना खेलना भारत के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. वो अपने बेस्ट से नीचे हो सकते है लेकिन कोहली का ना होना साउथ अफ्रीका के लिए मनोवैज्ञानिक तौर पर बड़ी राहत होगी. राहुल और खासकर पुजारा और रहाणे पर पहले बल्लेबाजी का बेहतरीन इस्तेमाल करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी.’
‘आज के मैच में विराट भाई आपको याद करेंगे’
‘टीम पर विराट कोहली के उपस्थित होने का असर ही काफी है. उनकी याद आएगी.’
‘विराट कोहली के बिना टेस्ट मैच सेम नहीं होगा. इंजरी के चलते विराट मैच में नहीं खेल रहे है.’
# क्यों नहीं खेल रहे विराट?
आपको बता दें, विराट कोहली पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन के चलते इस मैच में नहीं खेल रहे है. इस बारे में BCCI ने बताया,‘टीम इंडिया के कप्तान मिस्टर विराट कोहली को आज सुबह पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन हुई. द वांडरर्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वो नहीं खेलेंगे. इस टेस्ट मैच के दौरान BCCI की मेडिकल टीम उन पर नजर रखेगी. केएल राहुल उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी करेंगे.’बताते चलेंकि विराट कोहली की जगह टीम में हनुमा विहारी आए है. और पहली पारी में उन्होंने 53 गेंद में 20 रन बनाए.
क्या पवन सहरावत को क़ाबू कर पाएगा पलटन का डिफेंस?
Advertisement