टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कपिल देव के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सिर्फ 24 रन देकर पांच विकेट झटके. ये बुमराह के टेस्ट करियर का आठवां फाइव विकेट हॉल है और उन्होंने ये कारनामा 29वें टेस्ट में किया है. इतना ही नहीं, भारतीय तेज गेंदबाज ने पहली बार भारतीय सरजमीं पर टेस्ट में फाइव विकेट हॉल लिया है.
बता दें कि भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव ने भी अपने 29वें टेस्ट में करियर का आठवां फाइव विकेट हॉल लिया था. अब तक बुमराह ने वेस्ट इंडीज़, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में दो-दो बार फाइव विकेट हॉल लिया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया और अब भारत में एक-एक बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. SENA देशों में सिर्फ न्यूज़ीलैंड में बुमराह का टेस्ट में फाइव विकेट हॉल लेना बचा है.
इसके अलावा बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान अपने इंटरनेशनल करियर में 300 विकेट भी पूरे किये. साथ ही 55 टेस्ट इनिंग्स के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. अब तक बुमराह ने 55 टेस्ट इनिंग्स में 120 विकेट हासिल किये हैं. वहीं द ग्रेट कपिल देव के नाम 55 टेस्ट इनिंग्स में ही 124 विकेट दर्ज थे.
बता दें कि जसप्रीत बुमराह पिंक बॉल टेस्ट मैच में फाइव विकेट हॉल लेने वाले चौथे गेंदबाज बने हैं. अक्षर पटेल ने दो बार, ईशांत शर्मा और उमेश यादव ने एक-एक बार फाइव विकेट हॉल लिया है. अब इस फेहरिस्त में बुमराह का भी नाम जुड़ गया है. इतना ही नहीं श्रीलंका के खिलाफ किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज का ये एक पारी में बेस्ट बोलिंग फिगर है. बुमराह से पहले ये रिकॉर्ड ईशांत शर्मा के नाम था. ईशांत ने 2015 में श्रीलंका के खिलाफ 54 रन खर्च पांच विकेट झटके थे.
मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. श्रेयस अय्यर के 92 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 252 रन बनाए. जवाब में श्रीलंकाई टीम 109 रन पर सिमट गई. टीम की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज ने 85 गेंदों में 43 रन बनाए. जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे. बुमराह के पांच विकेट के अलावा अश्विन और शमी ने दो-दो विकेट झटके. जबकि अक्षर पटेल को एक विकेट मिला. पहली पारी के आधार पर भारत को 143 रन की बढ़त मिली.
INDvsSL: विराट कोहली ने मैच के बीच ऐसा क्या किया कि फैंस खुश हो गए?