# Virat Kohli
इस आर्टिकल की शुरुआत विराट कोहली से करेंगे. क्योंकि कोहली आधुनिक क्रिकेट की सबसे पक्की वाली रन मशीन हैं. IPL 2022 में विराट के ऊपर सबसे ज्यादा नज़रें होंगी. क्योंकि इस बार वो सिर्फ प्लेयर के तौर पर उतरेंगे, कप्तानी का बोझ उनके सिर पर नहीं होगा. कोहली ने IPL 2021 के सेकेंड हाफ में RCB की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. और फिर टीम ने IPL2022 के लिए उनकी जगह साउथ अफ्रीकी दिग्गज फाफ डु प्लेसी को सौंप दी. ऐसे में विराट के पास मौका होगा कि वो बेफ़िक्र होकर खेलें. और फ़ैन्स का मानना है कि अगर उन्होंने एक बार फिर से बेफ़िक्री वाली बैटिंग शुरू कर दी तो हमें उनके बल्ले से बहुत से रन देखने को मिलेंगे.# Faf Du Plessis
IPL 2022 में RCB नए कप्तान के साथ उतर रही है. कई साल तक चेन्नई के लिए ओपनिंग करने वाले फाफ डु प्लेसी इस सीजन RCB की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे. और सालों से ट्रॉफी का वेट कर रहे RCB फ़ैन्स निश्चित तौर पर इस साल चैंपियन बनना चाहेंगे. फाफ के पास अपनी देश की कप्तानी का अनुभव है. और बल्लेबाजी की बात की जाए तो उन्होंने IPL में खूब रन भी बनाए हैं. IPL 2021 में फाफ 16 मैच में 633 रन के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. IPL 2020 में भी उन्होंने चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 13 मैच में 449 रन बनाए थे. IPL में फाफ का जलवा है. अब देखना ये होगा कि क्या वो अपनी कप्तानी में RCB को चैंपियन बना पाते हैं?# David Warner
डेविड वॉर्नर. वो दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिसको भारत में खूब प्यार मिलता है. बदले में वॉर्नर भी भारत को खूब प्यार देते है. IPL 2021 में जब SRH मैनेजमेंट ने वॉर्नर को बाहर बिठाया, तो फ़ैन्स को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई. सोशल मीडिया पर हैदराबाद के मैनेजमेंट को खूब खरी-खोटी सुनाई गई. और फिर हैदराबाद ने वॉर्नर को रिलीज कर दिया. अब वॉर्नर दिल्ली के लिए खेलेंगे. वॉर्नर से उम्मीद की जाएगी कि वो दिल्ली के लिए भी वैसी ही विस्फोटक पारियां खेलें, जैसी हैदराबाद के लिए खेला करते थे. और टीम को उनका पहला IPL खिताब जिताने में मदद करें. वॉर्नर भी खुद को साबित करने के लिए बेक़रार होंगे. ऐसे में हमें उनके बल्ले से बहुत सारे रन देखने को मिल सकते हैं.# Liam Livingstone
लियम लिविंगस्टन इंग्लैंड के ऑलराउंडर हैं. मिडल ऑर्डर में आकर विस्फोटक बल्लेबाजी करना जानते हैं. साथ ही अपनी स्पिन बोलिंग से बल्लेबाजों को छकाने में भी माहिर हैं. इस सीजन पंजाब ने उन्हें 11.50 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. लियम वैसे तो दुनियाभर की T20 लीग्स में धमाल करते हैं. लेकिन IPL में उनके आंकड़े कुछ खास नहीं हैं. पिछले सीजन राजस्थान के लिए खेले पांच मैच में उन्होंने कुल 42 रन बनाए थे. और गेंदबाजी तो की ही नहीं थी. ऐसे में वह निश्चित तौर पर पुरानी यादों को भुलाना चाहेंगे. और अगर वह ऐसा करने में सफल रहे, तो पंजाब की टीम प्ले-ऑफ तक जा सकती है.# Sunil Narine
KKR के ऑलराउंडर. ये खिलाड़ी अपने IPL करियर की शुरुआत यानी 2012 से ही कोलकाता के साथ जुड़े हुए है. नरेन टीम के लिए गेंदबाजी तो बेहतरीन करते ही हैं, साथ ही बल्लेबाजी में भी उन्होंने कई विस्फोटक पारियां खेली हैं. हालांकि इनके बीते दो सीजन अच्छे नहीं गुज़रे है. लेकिन इसके बाद भी KKR ने उनको छह करोड़ में रिटेन किया है. IPL 2021 में नरेन 14 मैच में सिर्फ 62 रन बना पाए थे. जबकि गेंद से उनके नाम 16 विकेट रहे. इससे पहले IPL 2020 में उन्होंने 10 मुकाबलों में 121 रन बनाने के साथ पांच विकेट लिए थे. इस प्रदर्शन के नज़रिए से नरेन को रिटेन करना थोड़ा आश्चर्यजनक फैसला था. लेकिन अगर वो अपनी पहली वाली फॉर्म वापस पा लेते हैं, तो उनको देखने में मज़ा आएगा.IPL 2022: धोनी को पांचवां टाइटल जीतने के लिए करना होगा ये होमवर्क
Advertisement