क्यों हो रहा प्रोटेस्ट?
इसकी वजह है 1000 दिन पहले निकली रेलवे की वैकेंसी. रेलवे ने फरवरी 2019 में विज्ञापन निकाला. नौकरियां ही नौकरियां. इसमें दो कैटेगरी की नौकरियां थीं. पहली NTPC यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी में 35 हजार 208 पोस्ट की वैकेंसी. इसमें क्लर्क, टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, स्टेशन मास्टर जैसे पदों पर भर्ती होती है. NTPC के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 1 करोड़ 26 लाख के लगभग है. जून से सितंबर 2019 के बीच इसकी परीक्षा आयोजित होनी थी.पिछले साल के प्रदर्शन के बाद क्या हुआ?
आपको पिछले साल सितंबर में सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन याद ही होगा. हमें तो याद है, क्योंकि हमने तब भी सरकार से पूछा था कि ये भर्तियां कब पूरी होंगी? और करीब सवा साल बाद फिर से पूछ रहे हैं कि आखिर ये भर्तियां कब पूरी होंगी?हजार दिन बीत गए, कब होगी परीक्षा?
NTPC की एक स्टेज की परीक्षा हो भी गई है. ग्रुप डी वालों की तो अब तक परीक्षा ही नहीं हुई है. जबकि नोटिफिकेशन जारी हुए पूरे एक हजार दिन बीत चुके हैं. एक-एक फॉर्म के लिए 500 रुपए लेने वाली सरकार एक करोड़ से अधिक युवाओं को अब तक इस सवाल का जवाब नहीं दे सकी है कि उनकी परीक्षा कब होगी. भर्ती पूरी होने और जॉइनिंग मिलने की बात तो भूल ही जाइए. जल्द से जल्द ग्रुप डी और NTPC एग्जाम कराने की मांग को लेकर पिछले साल सितंबर से प्रदर्शन कर रहे युवा हल्ला बोल संगठन के अध्यक्ष अनुपम बताते हैं,ग्रुप डी के लिए अप्लाई करने वालों में सर्वाधिक संख्या समाज के सबसे कमजोर तबके के लोगों की है. ये केवल बेरोजगार युवा नहीं हैं. ये वो लोग हैं जिनके लिए फॉर्म का 500 रुपए इकट्ठा करना ही अपने आप में संघर्ष है. ऐसे लोगों से पैसा जमा करके आप परीक्षा नहीं करा रहे हैं और सूद कमा रहे हैं. 5 सितंबर 2020 को जब हमने प्रदर्शन किया था तब तुरंत इन्होंने कह दिया था कि हम परीक्षा करवाएंगे. यही एकमात्र रिएक्शन अब तक उनकी ओर से आया है. उसमें भी उन्होंने कहा था कि NTPC और ग्रुप डी दोनों कराएंगे लेकिन केवल NTPC कराया, ग्रुप डी अब तक नहीं कराया.नोटिफिकेशन निकले एक हजार दिन बीत चुके हैं. बीच में कई बार प्रदर्शन हुए. आज भी लाखों ट्वीट हो चुके हैं. लेकिन ग्रुप डी का फॉर्म भरने वाले एक करोड़ 15 लाख लोगों को ये नहीं पता कि उनका एग्जाम कब होगा. संशय इस बात पर भी है कि एग्जाम होगा भी या नहीं होगा. RRB या रेल मंत्रालय की ओर से भी अब तक इस बारे में कोई अपडेट नहीं आया है.
UPTET पेपर लीक मामले ने योगी ने बुलडोजर चलाने की बात क्यों कही?
Advertisement