#PV Sindhu
डिफेंडिंग चैंपियन पीवी सिंधु ने स्लोवाकिया की मार्टिना रेपिस्का को एकतरफा मुकाबले में 21-7, 21-9 के अंतर से हराया. सिर्फ 24 मिनट चले इस मुकाबले में पीवी सिंधु के सामने स्लोवाकिया की खिलाड़ी टिक नहीं पाई. पीवी सिंधु ने शुरुआती मिनटों से ही अटैकिंग रणनीति अपनाई. और 4-1 की बढ़त हासिल कर ली. हालांकि, रेपिस्का ने भी दो अंक हासिल कर मैच में पकड़ बनाने की कोशिश की. लेकिन सिंधु ने कोई मौका नहीं दिया. पहले ब्रेक तक सिंधु 11-4 से आगे थीं.#Kidambi Srikanth
इसके अलावा विश्व रैंकिंग में 14वें नंबर के खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत भी मेंस सिंगल्स के प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं. किदाम्बी का मुकाबला ली शी फेंग से था. उन्होंने चीनी खिलाड़ी को 15-21, 21-18, 21-17 के अंतर से हराया. एक घंटे और नौ मिनट तक चले इस मुकाबले को जीतने में किदाम्बी को ख़ासा जोर लगाना पड़ा.#Lakshya Sen
एक अन्य मुकाबले में भारत के लक्ष्य सेन ने जापान के केंटा नाशिमोतो को रोमांचक मुकाबले में हराया. एक घंटे 22 मिनट तक चले इस मुकाबले का परिणाम तीसरे सेट में निकला. लक्ष्य ने केंटा नाशिमोतो को 22-20, 15-21, 21-18 के अंतर से मात दी. वहीं मेंस डबल्स में सात्विक साईंराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने चीनी ताइपै के ली झी हुएइ और यांग पो सुआन की जोड़ी को 27-25, 21-15 के अंतर से हराया.वीडियो-आखिर क्यों साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में एक साथ नहीं दिखेंगे रोहित-विराट?
Advertisement