"आईएएस अधिकारी नियाज़ खान का मुद्दा गंभीर है. वो हद पार कर रहे हैं और उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा."
Advertisement
क्या कहा था नियाज़ खान ने?
नियाज़ खान ने कश्मीर फाइल्स पर कहा था कि ऐसी ही एक मूवी देश में मुसलमानों के नरसंहार पर भी बननी चाहिए. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था,“कश्मीर फाइल ब्राह्मणों का दर्द दिखाती है. उन्हें पूरे सम्मान के साथ कश्मीर में सुरक्षित रहने की इजाज़त दी जानी चाहिए. फिल्म निर्माता को कई राज्यों में बड़ी संख्या में मुसलमानों की हत्याओं को दिखाने के लिए भी एक फिल्म बनानी चाहिए. मुसलमान कीड़े नहीं बल्कि इंसान और देश के नागरिक हैं."
सुपरस्टार खानों को भी निशाने पर लिया था
नियाज़ खान मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. वो फिलहाल लोक निर्माण विभाग में उप सचिव के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने बॉलीवुड के सुपरस्टार खानों को भी निशाने पर लिया है, उन्हें सिर्फ पर्दे का हीरो बताया है. नियाज ने आमिर खान को सलाह देते हुए सोनू सूद और नाना पाटेकर को अपना हीरो बताया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें असली पठान हीरो पसंद हैं, नकली हीरो नहीं."कश्मीर फाइल फिल्म की कमाई 150 करोड़ तक पहुंच चुकी है. लोगों ने कश्मीरी ब्राह्मणों की भावनाओं का बहुत सम्मान किया है. मैं फिल्म निर्माता का सम्मान करूंगा अगर वो सारी कमाई ब्राह्मण बच्चों की शिक्षा और कश्मीर में उनके लिए घर बनाने के लिए दे दें तो ये एक महान दान होगा."
पेट्रोल-सिलेंडर की बढ़ी कीमत पर बवाल के बाद 'द कश्मीर फाइल्स' पर बहस