सलमान ने ऐसे किया रिएक्ट
फिल्म में महत्वपूर्ण रोल निभाने वाले अनुपम खेर ने कहा है कि सलमान खान को 'द कश्मीर फाइल्स' काफी पसंद आई है और एक्टर ने फिल्म देखने के बाद इसपर अपना रिएक्शन भी दिया है. टाइम्स नाऊ के संग बातचीत में अनुपम खेर ने कहा कि सलमान ने फिल्म की तारीफ की है. खेर ने कहा,"व्यक्तिगत रूप से मैं कहूंगा कि सलमान खान ने अगले दिन मुझे कॉल किया और बधाई दी."यही नहीं रितेश देशमुख, सुनील शेट्टी, आमिर खान, अजय देवगन समेत कई सेलेब्स ने भी द कश्मीर फाइल्स की तारीफ की है. बॉलीवुड में सलमान खान और अनुपम खेर का रिश्ता काफी खास और पुराना है. दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. जिनमें प्रेम रतन धन पायो, जान-ए-मन जैसी फिल्में शामिल हैं.
'बॉलीवुड शॉक में है'
द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. अबतक फिल्म 225 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. खेर का कहना है कि इस फिल्म को बॉलीवुड से वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला है, जैसा मिलना चाहिए था. उन्होंने कहा,"जहां तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की बात है, तो मुझे लगता है कि वे शॉक में हैं. ऐसा कभी हुआ नहीं है. जब कोई शॉकिंग चीज होती है, तो ये बहुत ही स्ट्रेंज रिएक्शन होता है."इन सब के बीच इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं. हाल ही में फिल्म के प्रचार के दौरान विवेक ने कुछ ऐसा कह दिया जिस वजह से उनके खिलाफ उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. दरअसल विवेक ने 'भोपाली' शब्द का मतलब 'होमोसेक्शुयल' बता दिया था. हालांकि शिकायत दर्ज होने के बाद इस मामले में अभी तक विवेक की तरह से बयान सामने नहीं है.
वीडियो:दलित युवक ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर टिप्पणी की, नाक रगड़कर माफी मंगवाने का वीडियो वायरल
Advertisement