बप्पी लाहिड़ी के ये 20 गाने आपको उनकी अल्ट्रावाइड रेंज का नमूना दे देंगे

03:35 PM Feb 17, 2022 |
Advertisement
डिस्को किंग बप्पी दा नहीं रहे. 15 फ़रवरी को उन्होंने मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली. वो 69 वर्ष के थे. कम उम्र में फ़िल्म इंडस्ट्री में आए बप्पी लाहिड़ी ने तकरीबन पांच दशक तक फ़िल्म इंडस्ट्री में म्यूज़िक दिया. एक तरफ़ जहां उन्होंने इंडिया को अपनी वेस्टर्न डिस्को बीट्स पर नचवाया, वहीं दूसरी ओर उनके संगीत में एक 'आर डी बर्मन' स्टाइल रवानीयत भी रही. आज उन्हें याद करते हुए चलिए एक बार फ़िर उनके करियर के बेहतरीन 20 गानों को सुनते हैं.
1. याद आ रहा है तेरा प्यार फ़िल्म- डिस्को डांसर (1982) गायक- बप्पी लाहिड़ी मिथुन चक्रवर्ती की फ़िल्म 'डिस्को डांसर' का ये गीत बप्पी दा के चाहने वालों के दिलों में बहुत स्पेशल मुकाम  रखता है. इस गीत को 2010 में रिलीज़ हुई 'गोलमाल 3' में भी इस्तेमाल किया गया था.

2. श्याम रंग रंगा रे फ़िल्म- अपने पराए (1980) गायक- येसुदास बासु चैटर्जी की 'अपने पराए' फ़िल्म का ये गीत बप्पी दा की कुछ बेहतरीन कंपोज़िशन्स में से एक है. ऊपर से येसुदास की मखमली आवाज़. इस गाने में अमोल पालेकर ने जिस अंदाज़ से लिप सिंक किया है वो भी काबिले तारीफ़ है.

3. रात बाकी बात बाकी फ़िल्म- नमक हलाल (1982) गायक- बप्पी लाहिड़ी, आशा भोसले, शशि कपूर प्रकाश मेहरा की अमिताभ बच्चन, शशि कपूर स्टारर सुपरहिट फिल्म 'नमक हलाल' का ये गीत फ़िल्म की हाईलाइट था. बप्पी दा की कंपोज़िशन ऐसी थी कि इतने सालों बाद भी एकदम फ्रेश साउंड करती है.

4. बंबई नगरिया फ़िल्म- टैक्सी नंबर 9211 (2006) गायक- बप्पी लाहिड़ी जॉन अब्राहम और नाना पाटेकर की इस फ़िल्म में विशाल-शेखर द्वारा कंपोज्ड  इस गीत को शायद ही कोई बप्पी दा से बेहतर गा सकता था. मिड 2000 में रिलीज़ हुए इस गीत में बप्पी दा ने अपना बेहतरीन रेट्रो टच दिया था.

5. कोई यहां अहा नाचे नाचे फ़िल्म- डिस्को डांसर (1982) गायक- ऊषा उथुप, बप्पी लाहिड़ी इंडिया का डिस्को से इंट्रोडक्शन कराने वाली 'डिस्को डांसर' अल्बम का ये गीत आज भी सब को थिरकने पर मजबूर कर देता है. बप्पी दा की कंपोज़िशन इतनी फ्रेश साउंड करती है कि एक साल पहले फ़ेमस ब्रैंड लिवाइस ने अपने ऐड में इस गाने का इस्तेमाल किया था.

6. यार बिना चैन कहां रे फ़िल्म- साहेब (1985) गायक- एस जानकी, बप्पी लाहिड़ी अनिल कपूर और अमृता सिंह स्टारर 'साहेब' का ये सॉन्ग उस साल का चार्टबर्स्टर रहा था. साउथ में जानकी अम्मा के नाम से मशहूर एस जानकी की आवाज़ को बप्पी दा ने बहुत ही बेहतरीन ढंग से इस गाने में इस्तेमाल किया था.

7. बंबई से आया मेरा दोस्त फ़िल्म- आप की ख़ातिर (1977) गायक- बप्पी लाहिड़ी बप्पी लाहिड़ी का पहला सुपरहिट गीत 'बंबई से आया मेरा दोस्त'. बप्पी दा के इस सदाबहार गाने को 2009 में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की 'चांदनी चौक टू चाइना' में भी 'इंडिया से आया मेरा दोस्त' नाम से यूज़ किया गया था.

8. दिल में हो तुम फ़िल्म- सत्यमेव जयते (1987) गायक- बप्पी लाहिड़ी विनोद खन्ना की फ़िल्म का ये गीत हिंदी फिल्मों के कुछ बेहतरीन नग्मों में से एक है. बप्पी दा ने अपनी डिस्को स्टाइल से इतर इस गाने को उतने ही बेहतरीन ढंग से गा कर अपनी वाइड रेंज का परिचय सभी को दे दिया था. 2018 में इस गीत को इमरान हाशमी की 'वाय चीट इंडिया' में भी इस्तेमाल किया गया था.

9.तम्मा तम्मा फ़िल्म- थानेदार (1990) गायक- बप्पी लाहिड़ी, अनुराधा पौड़वाल संजय दत्त को इस ज़बरदस्त डिस्को ट्रैक पर नचवाकर बप्पी दा ने ऐलान कर दिया था कि वो 90 के दशक में भी सभी को अपनी डिस्को ट्यून्स पर नचाने वाले हैं. 2017 में वरुण धवन, आलिया भट्ट स्टारर 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में 'तम्मा तम्मा' को एक बार फ़िर रीमास्टर किया गया था.

10. जवानी जानेमन फ़िल्म- नमक हलाल (1982) गायक- आशा भोसले आशा भोसले आज भी जब किसी इवेंट में शिरकत करती हैं, तो उन्हें इस गाने की फ़रमाइश ज़रूर मिलती है. बप्पी दा की डिस्को बीट्स में लिपटी आशा जी की आवाज़. ऊपर से ये गाना परवीन बॉबी पर फिल्माया गया है. इससे बेहतर संगम क्या ही हो सकता है.

11. आई एम अ डिस्को डांसर फ़िल्म- डिस्को डांसर (1982) गायक- विजय बेनेडिक्ट मिथुन चक्रवर्ति को इस फ़िल्म और ख़ासतौर से इस गाने के बाद 'डिस्को डांसर' का खिताब हमेशा के लिए मिल गया. बप्पी दा के बेहतरीन संगीत की बदौलत 'डिस्को डांसर' फ़िल्म इंडिया के साथ-साथ रशिया में भी उस वक़्त खूब पॉपुलर हुई थी.

12.इंतेहा हो गई इंतज़ार की फ़िल्म- शराबी (1984) गायक- किशोर कुमार, आशा भोंसले अमिताभ बच्चन की कल्ट क्लासिक 'शराबी' फ़िल्म का ये गाना आज भी सभी के ज़हन में ताज़ा है. किशोर कुमार की रूहानी आवाज़, अंजान के बोल और बप्पी दा के अप्रतिम म्यूज़िक की कॉम्बिनेशन वाला ये गीत एवरग्रीन सॉन्ग्स की लिस्ट में आज भी टॉप पर रहता है.

13.ऊ ला ला ऊ ला ला फ़िल्म - द डर्टी पिक्चर (2011) गायक- बप्पी लाहिड़ी, श्रेया घोषाल रेट्रो ज़माने की एक्ट्रेस सिल्क स्मिता के जीवन से इंस्पायर्ड फ़िल्म के गीत के लिए बप्पी दा से बेहतर किस की आवाज़ हो सकती थी. लिहाज़ा म्यूजिक डायरेक्टर विशाल-शेखर ने फ़िल्म का 'ऊ ला ला' गीत बप्पी दा और श्रेया घोषाल से गंवाया. जिसका नतीजा ये निकला ये गीत उस साल के टॉप सॉन्ग्स में से एक रहा था.

14. जहां चार यार फ़िल्म- शराबी (1984) गायक- किशोर कुमार, अमिताभ बच्चन 'शराबी' फ़िल्म के म्यूजिक के लिए बप्पी दा को उस साल के बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड से नवाज़ा गया था. 'जहां चार यार' गीत रूना लैला के बंगाली गीत 'बोंधु तीन दिन' से इंस्पायर्ड था.

15. तूने मारी एंट्रीयां फ़िल्म- गुंडे (2014) गायक- बप्पी लाहिड़ी, केके, विशाल दादलानी अपने डेब्यू के लगभग 50 साल बाद बप्पी दा ने एक बार फ़िर नई पीढ़ी के आगे अपना मैजिक दिखाया. 'तूने मारी एंट्रीयां' सॉन्ग में. इस गीत का बंगाली वर्शन भी रिलीज़ किया गया था, जिसे सोलो बप्पी दा ने गाया था.

16.जिम्मी जिम्मी आजा आजा फ़िल्म- डिस्को डांसर (1982) गायक- पार्वती खान समय गवाह है इंडिया में, खासतौर से उतरप्रदेश में आजतक ऐसी कोई शादी की बारात नहीं निकली है, जहां बैंड वालों ने ये गाना ना बजाया हो. पूरी 'डिस्को डांसर' अल्बम का ये सबसे पॉपुलर गीत है. इस गीत को पॉप कल्चर में 'डिस्को एंथम' भी कहा जाता है.

17. चाहिए थोड़ा प्यार फ़िल्म- लहू के दो रंग (1979) गायक- किशोर कुमार महेश भट्ट द्वारा डायरेक्टेड विनोद खन्ना शबाना आज़मी स्टारर 'लहू के दो रंग' का ये गाना बप्पी दा के शुरुआती हिट गानों में से एक है. किशोर द्वारा गाए इस गीत को उनके करियर के बेहतरीन गानों में से एक माना जाता है.

18.हरि ओम हरि फ़िल्म- प्यारा दुश्मन (1980) गायक- ऊषा उत्थुप ऊषा उत्थुप की कमाल आवाज़ और बप्पी दा के संगीत का अद्भुत मिश्रण है ये गाना. ऊषा जी ने जिस तरीके से इस गीत को इंग्लिश पॉप स्टाइल में गाया है वो कानों में अलग ही रस घोलता है.

19. घुंघरू टूट गए फ़िल्म- परम धरम (1987) गायक- सपना अवस्थी मिथुन चक्रवर्ती स्टारर 'परम धर्म' का ये गीत बहुत ही बेहतरीन बोलों और संगीत का संगम है. 2019 में हृतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ स्टारिंग 'वॉर' में इस गीत को एक नए अंदाज में पेश किया गया था.

20.कभी अलविदा ना कहना फ़िल्म- चलते चलते (1976) गायक- किशोर कुमार शायद ही इससे बेहतर कोई गीत हो सकता था, गोल्डन सोल डिस्को किंग बप्पी दा के गानों की लिस्ट को कम्प्लीट करने के लिए. इस गीत की क्या तारीफ़ करें कि ये गीत किशोर दा की समाधि पर लिखा हुआ है. हम भी बप्पी दा को अलविदा नहीं कहेंगे. उनके बेहतरीन संगीत के ज़रिए उनके कमाल के संगीतमय जीवन को आने वाले सालों तक इसी तरीके से सेलिब्रेट करते रहेंगे.

वीडियो: बप्‍पी लाह‍िड़ी ने दुनिया को कहा अलविदा, 69 की उम्र में हुआ निधन
Advertisement
Advertisement
Next