IMPACT FEATURE: भारत में Amazon Fire TV पर हर रोज 4 घंटे बिता रहे यूज़र्स

12:08 AM Feb 01, 2022 |
Advertisement

टीवी देखने के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए लोगों में अपग्रेडेड Fire TV डिवाइस के इस्तेमाल का चलन बढ़ा है. बीते साल हर चार ग्राहकों में से एक ने इस डिवाइस का इस्तेमाल किया.

Advertisement


Amazon ने 2021 का Fire TV स्ट्रीमिंग ट्रेंड जारी किया है. इसमें देशभर में Fire TV डिवाइस पर कॉन्टेंट देखे जाने से जुड़े ट्रेंड शेयर किए गए. साल 2021 देश में Fire TV के लिए एक माइलस्टोन साबित हुआ है. इस दौरान Fire TV Cube के लॉन्च के साथ-साथ Fire TV डिवाइस प्रोड्यूस करने वाली Amazon कंपनी की पहली लोकल मैन्युफैक्चरिंग लाइन का भी लॉन्च हुआ. भारत में Amazon Devices के प्रमुख पराग गुप्ता ने कहा,
“Fire TV के साथ हम चाहते हैं कि पूरे परिवार का मनोरंजन करते रहें. खासकर अब, जब लोग ज्यादातर वक्त घर पर बिता रहे हैं. इसमें सभी के लिए कुछ न कुछ है. चाहे वह बच्चों से जुड़ा कॉन्टेंट हो, बड़ों से जुड़ा हो, फिल्मों के दीवाने या फ़िटनेस के प्रति एक्साइटेड रहने वालों से जुड़ा कॉन्टेंट हो. भारत भर में मनोरंजन से जुड़ा यह एक पसंदीदा स्ट्रीमिंग मीडिया डिवाइस है. ग्लोबली बात करें तो 150 मिलियन से ज्यादा Fire TV डिवाइस दुनिया भर में बेचे जा चुके हैं. अब यूजर्स हर महीने घंटों कॉन्टेंट को स्ट्रीम करते हैं.”
पराग गुप्ता ने आगे कहा कि वो अपने ग्राहकों के लिए नई चीजें लेकर आते रहेंगे ताकि वे आकर्षक शो, फिल्में और बहुत कुछ एक्सप्लोर कर सकें.

क्या रहे ट्रेंड?

पिछले साल Fire TV ग्राहकों में कुछ इस तरह के स्ट्रीमिंग ट्रेंड दिखाई दिए: - ग्राहकों ने अपने Fire TV डिवाइस पर कॉन्टेंट देखने में हर दिन लगभग 4 घंटे बिताए. - हर 3 में से 1 Fire TV ग्राहक ने केबल या डीटीएच कनेक्शन हटा दिया. - ग्राहकों ने Fire TV डिवाइस पर हर 4 सेकंड में औसतन एक बार Alexa से इंटरैक्ट किया.

Fire TV का विस्तार और भी शहरों में

- पूरे भारत के 80 पर्सेंट पिन कोड्स में कस्टमर्स ने Fire TV डिवाइस खरीदे हैं. हिसार, तिरुवल्लूर, चित्तूर, अलवर, इंफाल और साउथ अंडमान जैसे छोटे शहरों में Fire TV डिवाइस की बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई है. - Fire TV में हार्डवेयर और आकर्षक फीचर का फायदा देशभर के ग्राहक उठा रहे हैं. हर 4 में से 1 ग्राहक ने Fire TV डिवाइस के नए या फास्ट वर्शन को अपनाया है. - Amazon.in पर Prime Day और Amazon Great Indian Festival के दौरान Fire TV Stick टॉप 10 सबसे लोकप्रिय प्रॉडक्ट में से एक रहा. - 35 पर्सेंट ग्राहकों ने अपने दोस्तों और परिवार से Fire TV डिवाइस शेयर किए या उन्हें गिफ्ट किया.

Fire TV के ग्राहक कॉमेडी कॉन्टेंट की तलाश में रहते हैं

- Fire TV ग्राहकों की सबसे पहली पसंद कॉमेडी जॉनर है. यूजर्स ने Alexa से हर मिनट में एक बार 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' प्ले करने को कहा. यह शो Fire TV डिवाइस पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला शो भी बना. - इसके साथ ही Peppa Pig, Doremon और Cocomelon ऐसे किड्स शो रहे जो Fire TV डिवाइस पर सबसे ज्यादा चर्चित रहे.

TV शो और फिल्मों से बढ़कर

- Fire TV के हर 4 में से 1 यूजर ने म्यूजिक सुनने के लिए अपने Fire TV डिवाइस को चुना. - कस्टमर्स के जरिए योगा और फिटनेस ऐप को स्ट्रीमिंग करने के घंटों में बीते साल की तुलना में 15% की बढ़ोतरी हुई. - Fire TV डिवाइस पर Game खेलना भी भारतीय कस्टमर्स की पसंद बना. Fire TV डिवाइस पर खेले जाने वाले टॉप ऑनलाइन गेम्स में Ludo King, World Cricket Championship और Little Singham रहे. - 2021 में Fire TV डिवाइस पर Alexa की मदद से ग्राहकों की स्मार्ट होम कंट्रोल रिक्वेस्ट में बीते साल की तुलना में 150% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई. अपने लॉन्च के बाद से, Fire TV ने ग्राहकों को संतुष्ट किया है. Prime Video, Netflix, Disney+ Hotstar, ALT Balaji, Discovery Plus, आदि जगहों से हजारों फिल्मों और शो को एक्सप्लोर करने का यह परफेक्ट एंटरटेनमेंट जंक्शन बन गया है.

ये प्रायोजित आर्टिकल है.


'Tasty TV', अगर टीवी की स्क्रीन देखकर मजा नहीं आ रहा तो उसे चाटकर इंजॉय कर लीजिए
Advertisement
Next