UPI ऑपरेट करने वाली संस्था है नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया NPCI. इसने एक नोटिस जारी करके कहा है कि एक अप्रैल से प्रीपेड पेमेंट इंस्टूमेंट्स के ज़रिए मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर 1.1 फीसदी तक इंटरचेंज फीस लगने वाली है. इस अंग्रेज़ी का सादी हिंदी में अनुवाद यही है कि चुंगी कटेगी. लेकिन आपकी नहीं. दुकानदार की. वो भी तब, जब आप 2 हजार रुपये से अधिक के मर्चेंट ट्रांजेक्शन के लिए प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स का इस्तेमाल करेंगे. देखिए वीडियो.
Advertisement