The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

कांग्रेस ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के लिए तस्वीर ट्वीट की, AAP वाले बोले- 'इसमें तो हमारे कार्यकर्ता'

कांग्रेस ने वो फोटो ट्वीट की है, जो 2011 में उसकी ही सरकार के खिलाफ किए गए एक आंदोलन की है!

post-main-image
कांग्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट से जो तस्वीर ट्वीट की है उसपर सवाल उठे हैं | फोटो: आजतक/ट्विटर

Congress अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी हुई है. कन्याकुमारी से कश्मीर तक होने वाली ये यात्रा 7 सितंबर 2022 से शुरू होगी. योगेंद्र यादव, अरुणा राय, सैयदा हमीद सहित कई ऐसे लोगों ने इस यात्रा को अपना समर्थन दिया है, जो कांग्रेस पार्टी से जुड़े नहीं हैं. हालांकि, इस बीच इस यात्रा को लेकर कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम से एक ऐसी चूक हुई है, जिसके चलते पार्टी की किरकिरी हो रही है.

कांग्रेस पार्टी के ट्विटर अकाउंट से 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर एक ट्वीट किया गया है. इसमें लिखा है,

'हम एक ऐसे भारत का सपना देखते हैं, जहां कोई आवाज बंद नहीं होगी, युवा अब नौकरी के लिए भीख नहीं मांगेंगे, अर्थव्यवस्था खराब नहीं होगी, विविधता का जश्न मनाया जाएगा और समानता सुनिश्चित की जाएगी... Bharat JodoYatra में शामिल हों और बदलाव का नेतृत्व करें!'

कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम ने इस मैसेज के साथ जो फोटो शेयर किया है. उसे लेकर पार्टी को किरकिरी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, आम आदमी पार्टी यूथ विंग की पूर्व राष्ट्रीय प्रभारी और दिल्ली महिला आयोग की सदस्य वंदना सिंह का दावा है कि वे इस फोटो में मौजूद हैं और ये फोटो उस समय का है, जब 2011 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन किया गया था.

वंदना सिंह ने कांग्रेस के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है,

'कम से कम फोटो तो अपनी पार्टी वालों की डालो. ये जन्तर-मन्तर की मेरी फोटो है. ये वो तस्वीर है, जब पूरे भारत ने एक साथ जुड़कर केंद्र की सत्ता से कांग्रेस को उखाड़ फेंका था.'

AAP विधायक बोले- ‘ये तो हमारे कार्यकर्ता’

ट्विटर पर इसे आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश वालियान ने भी शेयर किया. उन्होंने लिखा,

'बताइये ये कांग्रेस का मुख्य ट्विटर हैंडल है. जिस फोटो को इन्होंने डाला है, ये आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का फ़ोटो है. इनके पास अपनी फोटो तक नहीं है. फोटो भी ये आम आदमी पार्टी का ही इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे पप्पू पास होगा? फ़ोटो तक अपनी नहीं लगा के?'

Bole Bharat नाम के ट्वीटर हैंडल ने वंदना सिंह के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,

'वंदना सिंह जी, हम भारत को जोड़ने की बात कर रहे हैं. इसमें आप भी जुड़ सकती हैं, कोई और भी किसी पार्टी का हो सकता है. आप भी भारत जोड़ो में जुड़िए और एकता के साथ आगे बढिए. आप ये सब जो कर रही हैं, ये महज एक सेटिस्फेक्शन है आपका, और कुछ नहीं.'

आयुष पांडेय नाम के ट्विटर यूजर ने वंदना सिंह से सवाल करते हुए अपनी प्रतिक्रिया में लिखा,

'तो क्या आप (वंदना सिंह) विरोध में हैं भारत जोड़ने के? क्यों वंदना जी?'

सौम्या नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा है,

'कांग्रेस के खिलाफ ही काम कर रहा कांग्रेस का सोशल मीडिया, इंटरनेट पर यह सबसे अच्छी चीज है.'

वीडियो देखें : जेएनयू में फेलोशिप पर भड़के ABVP छात्र कैंपस के गार्ड्स से भिड़े