कर्नाटक के हिजाब विवाद (Karnataka Hijab Row) में अब पाकिस्तान (Pakistan) के बाद अमेरिका (America) की भी एंट्री हो गई है. अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता मामलों के राजदूत ने सोशल मीडिया पर कहा है कि कर्नाटक सरकार को इस पर फैसला नहीं करना चाहिए कि कोई मजहबी पोशाक पहने या नहीं. इसके बाद विदेश मंत्रालय ने चेतावनी जारी कर कहा है कि भारत के निजी मामलों में दखलअंदाजी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यही नहीं इंडिया टुडे को मिली खास जानकारी के मुताबिक, हिजाब विवाद में पाकिस्तान और एक खालिस्तानी संगठन के शामिल होने की खबर भी सामने आई है. देखिए वीडियो.
Advertisement