राहुल गांधी के आरोपों पर बसपा सुप्रीमो मायावती बरस पड़ीं. मायावती ने राहुल गांधी से लेकर राजीव गांधी तक, सबका नाम लेकर कांग्रेस पर हमला बोला. लखनऊ में 10 अप्रैल को की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि राहुल की बात से दलितों के प्रति उनकी उपेक्षा साफ झलकती है. मायावती ने कहा,
"राजीव गांधी ने भी बीएसपी को बदनाम और कमजोर करने के लिए कांशीराम को CIA का एजेंट बता दिया था. उन्हीं की राह पर चलकर उनका बेटा भी इस तरह के गलत आरोप लगा रहा है. राहुल कह रहे हैं कि मैं बीजेपी की सेंट्रल ऐजेंसीज़ से डरती हूं. लेकिन इसमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है."
दरअसल 9 अप्रैल को, राहुल गांधी दिल्ली में एक समारोह में बोल रहे थे. तभी राहुल गांधी ने मायावती का जिक्र किया और कहा,
“यूपी में मायावती ने चुनाव ही नहीं लड़ा. हमने मायावती को संदेश दिया कि हमारे साथ लड़िए और सीएम बनिए. लेकिन उन्होंने जवाब तक नहीं दिया. कांशीराम ने यूपी में दलितों की आवाज़ उठाई. हालांकि इससे कांग्रेस को नुकसान हुआ. लेकिन इस बार मायावती ने दलितों की आवाज़ नहीं उठाई. क्योंकि अब CBI, ED और पेगसस है.”
राहुल की इसी बात पर मायावती ने जवाबी हमले किए. मायावती ने कहा कि राहुल गांधी का यह कहना कांग्रेस ने गठबंधन कर सीएम बनाने का न्योता दिया था, पर मैने जवाब नहीं दिया, ये बात गलत है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है.
Rahul Gandhi's allegations of BSP being afraid of BJP & that they asked us about the alliance & offered CM post to me & that I didn't respond is outrightly fallacious: BSP chief Mayawati pic.twitter.com/dfhIeeZs7E
— ANI (@ANI) April 10, 2022
मायावती ने एक तरफ राहुल गांधी की बातों का जवाब दे रही थीं, तो दूसरी तरफ उनपर अटैक कर रही थीं. इस बीच मायावती थोड़ा पर्सनल होती भी नजर आईं. मायावती ने संसद में राहुल गांधी के पीएम मोदी को गले लगाने वाली बात का जिक्र किया.
We are not a party where a leader like Rahul Gandhi forcefully hugs the PM in Parliament, we aren't a party whose fun is made across the world: BSP chief Mayawati pic.twitter.com/w218T7J4u9— ANI (@ANI) April 10, 2022
मायावती ने कहा,
"हम ऐसी पार्टी नहीं हैं, जहां राहुल गांधी जैसे नेता जबरन संसद में पीएम को गले लगाते हैं. हम ऐसी पार्टी नहीं हैं, जिसका दुनियाभर में मजाक उड़ाया जाता है."
अपने ही लहजे में मायावती राहुल गांधी पर जमकर बरस रही थीं. मायावती ने कहा, बसपा पर टिप्पणी करने से पहले कांग्रेस और राहुल गांधी को 100 बार सोचना चाहिए.
मायावती पर यूपी चुनाव के दौरान बैकडोर से बीजेपी का समर्थन करने का आरोप लगता रहा है. मायावती पर आरोप लगे थे कि उन्होंने जानबूझकर समाजवादी पार्टी के वोट काटने की कोशिश की, ताकि बीजेपी को फायदा हो. इस पर भी मायावती ने आज जवाब दिया. मायावती ने आज बीजेपी और RSS दोनों को निशाने पर लिया.
BJP & RSS are making India not just 'Congress-mukt' but also 'opposition-mukt' where India will be left with just one dominant party from national to village level just like that of China's political system: BSP chief Mayawati pic.twitter.com/NYUZNBTRTw
— ANI (@ANI) April 10, 2022
मायावती ने कहा,
"बीजेपी और RSS, भारत को न केवल 'कांग्रेस-मुक्त' बना रहे हैं, बल्कि 'विपक्ष-मुक्त' भी बना रहे हैं. जहां चीन की तरह पूरे देश से लेकर गांव तक सिर्फ एक ही पार्टी रह जाएगी."
मायावती ने राहुल को इस बात पर भी घेरा कि कांग्रेस पार्टी, बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में लचर दिखाई देती है. मायावती ने कहा कि, अब तक उन्होंने कांग्रेस को बीजेपी और RSS से लड़ते नहीं देखा. मायावती के बयान के बाद कांग्रेस की तरफ से मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रतिक्रिया दी. खड़गे ने राहुल गांधी की बात को दोहराया. खड़ने ने कहा कि कांग्रेस ने बीएसपी को यूपी में बीजेपी के खिलाफ एक साथ लड़ने का ऑफर दिया था. लेकिन मायावती साथ नहीं आईं.
Congress had invited Mayawati to join them & lead the alliance against BJP (in UP). But she didn't. Rahul Gandhi reiterated it y'day. Public is suffering from inflation, no jobs, RSS is controlling institutions. All Oppn parties should unite in this fight: Mallikarjun Kharge https://t.co/4qOqRIAsRopic.twitter.com/pRfNGPVneo— ANI (@ANI) April 10, 2022
खड़गे ने कहा,
"कांग्रेस ने मायावती को साथ आने और यूपी में बीजेपी के खिलाफ गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए आमंत्रित किया था. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. राहुल गांधी ने कल इसी बात को दोहराया. जनता महंगाई से जूझ रही है, नौकरी नहीं है, संस्थाओं पर आरएसएस का कब्जा है. ऐसे में इस लड़ाई में सभी विपक्षी दलों को एक होना चाहिए."
वीडियो: राहुल गांधी के ट्विटर के चक्कर में भाजपा-कांग्रेस लड़ गए, खेल किसने किया?