https://www.youtube.com/watch?v=cIIExNPgXm0
फनी फिल्म थी. हल्की फुल्की.
सीक्वल के चर्चे होने लगे तो अक्षय कुमार का नाम भी सामने आने लगा. फिर तय भी हुआ. अब ज्ञात होता है कि अक्षय ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है और रिलीज की डेट तक तय कर ली है. वे बॉलीवुड में अकेले ऐसे एक्टर हैं तो हर साल तीन से चार फिल्म नियमवार रिलीज करते हैं. अभी उनकी रुस्तम रिलीज भी नहीं हुई है कि जॉली एलएलबी 2शुरू हो गई. इसे 10 फरवरी 2017 को रिलीज किया जाएगा.
अक्षय इस बार कोर्ट में लाल टीका लगाकर केस लड़ते हुए नजर आएंगे. मूंछें भी हैं. उनके सामने बोमन ईरानी नहीं बल्कि काबिल वकील अन्नू कपूर होंगे.
याद करें तो अक्षय, करीना और प्रियंका स्टारर फिल्म ऐतराज में भी अन्नू थे और अक्षय के वकील राम चौथरानी बने थे. जज के तौर पर इस बार भी सौरभ शुक्ला मौजूद रहेंगे. शुक्ला ने अपने ट्वीट में फिल्म का पहला फनी पोस्टर भी शेयर किया है जिसमें वे, अक्षय, अन्नू कैरिकेचर बने दिख रहे हैं.
Advertisement
दूसरा लुक.
फिल्म में हीरोइन हैं हुमा कुरैशी. बताया जाता है कि पहली फिल्म के हीरो अरशद वारसी इस भाग में भी होंगे लेकिन वे इस कहानी में कैसे फिट होंगे ज्ञात नहीं. फिल्म की शूटिंग लखनऊ, वाराणसी और कश्मीर में होनी प्रस्तावित है.
सुभाष ने पिछली बार हंसी-हंसी में ही 1999 के बहुचर्चित संजीव नंदा हिट एंड रन केस को अप्रत्यक्ष रूप से दर्शकों के बीच रखा था. इस बार वे कौन सा हाई प्रोफाइल केस इशारों में हमें बताने वाले हैं और वो भी अक्षय की मौजूदगी में, देखते हैं.