The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

JNU हिंसा: अनुराग कश्यप ने सीधे नरेंद्र मोदी और अमित शाह को लपेट लिया

सेलिब्रिटीज़ ने दनादन रिएक्शन दिए.

post-main-image
ट्विंकल खन्ना, अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू.

5 जनवरी की शाम जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में जमकर बवाल हुआ. कुछ नकाबपोश लोगों ने कैंपस में स्टूडेंट्स और टीचर्स को जमकर पीटा. तोड़-फोड़ भी मचाई. हमले में करीब 36 लोग घायल हुए. लोग सोशल मीडिया पर JNU हिंसा को लेकर बात कर रहे हैं. कई सेलिब्रिटीज़ भी इस मामले पर ट्वीट कर रहे हैं.

ट्विंकल खन्ना ने भी ट्विटर पर एक अखबार की तस्वीर शेयर की. जिस खबर की तस्वीर शेयर की, वो JNU से जुड़ी हुई ही थी. ट्विंकल ने कहा,

'भारत, जहां स्टूडेंट्स से ज्यादा सुरक्षा गायों को मिलती है, उसी देश में अब लोगों ने डर में जीने से इनकार कर दिया है. आप हिंसा से किसी को दबा नहीं सकते. ऐसे में और भी ज्यादा प्रोटेस्ट होंगे, और भी ज्यादा आंदोलन होंगे, और भी ज्यादा लोग सड़कों पर आएंगे. ये हेडलाइन ये सबकुछ कह रही है.'

स्वरा भास्कर ने भी ट्विटर पर एक वीडियो डाला. कैप्शन में लिखा,

'अर्जेंट अपील है. दिल्ली के सारे लोग JNU कैंपस के मेन गेट के सामने ज्यादा से ज्यादा तादाद में इकट्ठा हो जाएं, ताकि सरकार और दिल्ली पुलिस पर दबाव पड़े और ABVP के गुंडों ने कथित तौर पर जो उपद्रव मचाया है, उसे रोका जाए. प्लीज़, प्लीज़ दिल्ली में हर किसी को ये शेयर करें.'

ये ट्वीट स्वरा ने 5 जनवरी के दिन किया था और लोगों से इसी दिन रात 9 बजे JNU गेट पर इकट्ठा होने के लिए कहा था.

अनुराग कश्यप लगातार ट्विटर पर एक्टिव हैं. उन्होंने तो अपनी प्रोफाइल फोटो भी इस हिंसा के विरोध में बदल डाली. उन्होंने ट्वीट कर कहा,

'अब बारी बीजेपी की है निंदा करने की. वो बोलेंगे कि ये जिन्होंने किया ग़लत था, लेकिन सच ये है कि जो हुआ बीजेपी और ABVP ने किया और नरेंद्र मोदी और अमित शाह की निगरानी में किया. दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर किया. यही एकमात्र सच है.'

इसके अलावा अनुराग लगातार उन ट्वीट को रिट्वीट कर रहे हैं, जो JNU मामले से जुड़े हुए हैं.

हिंसा पर विशाल डडलानी ने ट्वीट कर कहा,

'सॉरी, JNU और भारत के स्टूडेंट्स. आप एक फासीवादी तानाशाही का खामियाजा भुगत रहे हैं और हम, हम लोग, आपके लोग, आपका देश आपको नाकाम कर रहे हैं.'

JNU में हिंसा पर तापसी पन्नू ने ट्वीट कर कहा,

'जहां हमारा भविष्य बनाया जाता है, उस जगह के अंदर इस तरह के हालत हो गए हैं. ये बहुत डरावना होता जा रहा है. इस नुकसान की भरपाई नहीं हो सकती. किस तरह का काम किया जा रहा है यहां?'

JNU मामले की जांच अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. तीन टीमें बनाई जा चुकी हैं. सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो को खंगाला जा रहा है. इस मामले में पुलिस के पास कई शिकायतें गई थीं, लेकिन केवल एक FIR दर्ज हुई. वो भी हिंसा के दूसरे दिन.


वीडियो देखें: