असम में शिव-पार्वती बन महंगाई का विरोध करने वालों पर क्या बोला बजरंग दल?

07:26 PM Jul 10, 2022 | मुरारी
Advertisement

This browser does not support the video element.

असम (Assam) के नगांव (Nagaon) में एक व्यक्ति को धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इस व्यक्ति ने 9 जुलाई की शाम को एक नुक्कड़ नाटक के जरिए महंगाई (Inflation) का विरोध किया था. इस नुक्कड़ नाटक में व्यक्ति ने खुद को भगवान शिव के भेष में पेश किया था. उसके साथ देवी पार्वती के भेष में एक युवती भी मौजूद थी. दोनों ने नगांव के कॉलेज चौक में नुक्कड़ नाटक किया था. हालांकि ताज़ा खबर के मुताबिक उस व्यक्ति को जमानत मिल गई थी. देखें वीडियोे.

Advertisement

Advertisement
Next