The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

Atique Murder Case के बाद वो बड़े सवाल, जिनके जवाब अभी तक नहीं मिले

गुड्डू मुस्लिम पर कुछ खुलासा करने वाला था अशरफ?

अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ को 16 अप्रैल को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफना दिया गया. अतीक और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी. तीन आरोपी मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे थे. करीब 18 राउंड फायरिंग हुई. फायरिंग के बाद तीनों आरोपियों ने सरेंडर कर दिया था. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. 16 अप्रैल को तीनों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने तीनों को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है. लेकिन अतीक-अशरफ की हत्या (Atique Ahad-Ashraf murder) के लगभग दो दिन बाद भी कई सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब अभी तक नहीं मिले हैं.