The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

Budget 2020: G20 क्या है, जिसकी तैयारियों के लिए सीतारमण ने 100 करोड़ रुपये दिए हैं?

भारत ने आज तक G20 समिट होस्ट नहीं किया है.

post-main-image
2019 में हुए समिट में पीएम मोदी (फोटो: PIB)
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में 2020-21 का बजट पेश किया. उन्होंने कहा कि भारत 2022 में G20 सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है, जिसके लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इसके जरिए भारत वर्ल्ड इकॉनमिक ग्रोथ के एजेंडे को आगे बढ़ाएगा. आख़िरी G20 समिट 28-29 जून, 2019 को जापान में हुआ था. 2020 का समिट सऊदी अरब, 2021 का समिट इटली और 2022 का समिट भारत में होना है. 2019 में हुए समिट में पीएम मोदी ओसाका, जापान पहुंचे थे. 2014 में पीएम बनने के बाद मोदी हरेक G20 समिट में पहुंचे हैं. G20 में कौन-कौन से देश हैं? भारत, अमेरिका, चीन, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की. स्पेन एक स्थायी अतिथि है जिसे हर साल बुलाया जाता है. G20 क्या है? G20 1999 में बनी थी. पहले इस सम्मेलन में अलग-अलग देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नर हिस्‍सा लेते थे. साल 2008 में इसमें देशों के प्रमुखों को शामिल किया गया. इस फैसले का तात्कालिक मकसद 2008 के ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस पर प्रभावी तरीके से मंथन था. इसके बाद से यह ग्लोबल इकॉनोमिक कॉपरेशन के वर्ल्ड स्टेज के रूप में उभरा है. भारत अब तक G20 के सभी सम्मेलनों में हिस्सा ले चुका है. भारत पहली बार 2022 में G20 समिट की मेजबानी करेगा. इसकी शुरुआत मंदी के बाद की स्थितियों से उबरने के लिए हुई थी. G20 समिट साल में एक बार होती है और दो दिनों तक चलती है. इस जमावड़े में अलग-अलग देशों के वित्त मंत्री और सेंट्रल बैंकर्स भी शामिल होते हैं.G20 को दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों के समूह G7 के विस्तार के रूप में देखा जाता है. G20 के सदस्य वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का करीब 85 फीसद, ग्लोबल मार्केट का 75 फीसद और दुनिया की आबादी 66 फीसद से अधिक का प्रतिनिधित्व करते हैं.