क्रिस गेल अपने बल्ले से जितना नरक काटते हैं, उतना ही अपनी धारदार और मजेदार बातों से भी. ये फिर खबरों में हैं. बल्ले नहीं, बातों की वजह से. और इस बार इन्होंने एक फैन के साथ डेट पर जाने का प्रपोजल मान लिया है. फैन एक दिल्ली की लड़की है.
आरोही क्रिस गेल की फैन है. बुधवार को इन्होंने क्रिस गेल से ट्विटर पर कहा:
मेरा दिल सिर्फ तुम्हारे लिए धड़कता है. मेरे साथ डेट पर चलोगे?
https://twitter.com/carohi517/status/727880590683316224
और ये रहा क्रिस गेल का जवाब.
https://twitter.com/henrygayle/status/727881170944462848
तो आरोही ने भी रख दी एक और शर्त.
https://twitter.com/carohi517/status/727888135506399232
गेल आईपीएल का 9वां सीजन खेल रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स की टीम में हैं. और ये भी बता दें की बड़ा बुरा खेल रहे हैं इस बार. कोई बात नहीं, ब्रो. डेट पर अच्छा परफॉर्म करना.