The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

'ये AAP वाला है, पीटो और बाहर फेंको', बंदे के सवाल पूछते ही CM खट्टर चिल्लाने लगे

एक आम आदमी का सवाल पूछना, अच्छा नहीं लगा मुख्यमंत्री को!

post-main-image
मनोहर लाल खट्टर के दो ऐसे वीडियो वायरल हैं, जिनमें वो लोगों पर नाराज होते दिख रहे हैं | फोटो: आजतक/ट्विटर

हरियाणा के मुख्यमंत्री हैं मनोहर लाल खट्टर. रविवार, 15 मई को विवादों से घिर गए. उनके दो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं(Manohar Lal Khattar Sirsa viral Video). ये वीडियो हैं सिरसा के, जहां मनोहर लाल खट्टर अपना चर्चित 'जनसंवाद कार्यक्रम' कर रहे थे. कार्यक्रम में उन्होंने नशा मुक्ति को लेकर लोगों से सुझाव मांगे. इसी दौरान एक शख्स खड़ा हुआ और उनसे सवाल करना शुरू कर दिया. उसके सवाल पर सीएम खट्टर आपा खो बैठे. उन्होंने उसे आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बता दिया और सुरक्षाकर्मियों से बोले इसे पीटो और बाहर निकाल दो.

इस घटना के जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें से एक वीडियो में सीएम खट्टर कहते हैं,

'नशे को कम करने के लिए हमने बहुत काम किए, तो इस बारे में कोई सुझाव. एक या दो सुझाव कि नशा कम करने के लिए हमें क्या करना चाहिए, कोई दे सकता हो तो बताओ.'

मुख्यमंत्री के इतना कहते ही एक शख्स खड़ा होता है और सवाल करने लगता है. इसके बाद मनोहर लाल खट्टर अपना आपा खो बैठते हैं और कहते हैं,

'राजनीति मत करना दोस्तो.. ये राजनीति करने वाला है और आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है, इसकी उठाकर पिटाई करो और बाहर फेंको.. उठा ले जाओ इसको बाहर..'

वीडियो में दिख रहा है कि इसके बाद तुरंत सुरक्षाकर्मी उस शख्स को उठाकर और उसका मुंह बंद करके बाहर ले जाते हैं.

महिला पर चिल्लाए सीएम खट्टर

आजतक से जुड़े बलजीत सिंह के मुताबिक वायरल हो रहा दूसरा वीडियो भी सिरसा का ही है, जहां फरियाद लेकर पहुंची एक महिला को सीएम कह रहे हैं,

‘रुक जा..रुक जा..कहीं से सिखा के भेजी हुई है तू, बैठ जा. कहीं से सिखा के भेजा गया तुझे. चुप कर.’

दोनों ही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं और विपक्ष दोनों वीडियो को लेकर सरकार को घेर रहा है. आम आदमी पार्टी ने दोनों घटनाओं को लेकर सीएम खट्टर की आलोचना की है.

इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सिरसा के डबवाली पहुंचकर 104 करोड़ रुपए की 9 परियोजनाओं का उद्घाटन किया. सीएम खट्टर ने कहा कि अगले साल राज्य के बड़े गांवों में 1000 ई-लाइब्रेरी खोली जाएंगी. 5 से 6 हजार की आबादी वाले गांवों में भी ई-लाइब्रेरी बनाई जाएंगी.

वीडियो: ज़नाना रिपब्लिक: महिलाओं के OYO जाने पर हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष ने जो कहा उसका सच ये है