Raju Srivastava Death: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का AIIMS में निधन

01:08 PM Sep 21, 2022 | लल्लनटॉप
Advertisement

This browser does not support the video element.

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव नहीं रहे. 10 अगस्त को कार्डियक अरेस्ट के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था. वो वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. और हालत स्थिर बताई जा रही थी. 18 अगस्त को खबर आई कि राजू लगभग ब्रेन डेड की अवस्था में पहुंच चुके हैं. उनके सलाहकार अजीत सक्सेना ने इस बात की पुष्टि की थी. इसके बाद कई बार ऐसी अफवाहें आईं कि वो नहीं रहे. लेकिन फिर उन ख़बरों का खंडन भी होता रहा. अब ये कन्फर्म खबर आई है कि राजू श्रीवास्तव आखिरकार ज़िंदगी की जंग हार गए हैं. वो 58 साल के थे. 

Advertisement

Advertisement
Next