The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

CUET PG- 2022 के रिजल्ट आ गए हैं, ऐसे देखें अपना नंबर

करीब 4 लाख छात्रों ने ये एग्जाम दिया था.

post-main-image
CUET PG-2022 Result

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 26 सितंबर को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेन्स टेस्ट पोस्टग्रैजुएट (CUET PG) 2022 के रिजल्ट की घोषणा की है. CUET PG 2022 की परीक्षा देने वाले छात्र इस वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

CUET PG 2022 की परीक्षा 1 से 12 सितंबर तक हुई थी. इस परीक्षा में करीब चार लाख छात्र शामिल हुए थे. 24 सितंबर को परीक्षा की Answer key जारी की गई थी, जो कि CUET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है.

CUET PG 2022 का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए पहले अभ्यर्थियों को cuet.nta.nic.in वेबसाइट पर रिजल्ट (Download Score Card) वाले लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद उन्हें उसमें जरूरी चीजें जैसे कि ऐप्लिकेशन नबंर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन भरनी होगी, जिसके बाद स्क्रीन पर रिजल्ट दिखने लगेगा. 

इसके रिजल्ट में दो भाग हैं. पहले भाग में जनरल पेपर्स (25 सवालों) और दूसरे भाग में डोमेन नॉलेज (75 सवालों) के परिणाम हैं. CUET PG 2022 के रिजल्ट के जरिये 2022-23 के सत्र में 40 केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य राज्य यूनिवर्सिटीज में दाखिला लिया जा सकेगा.

रंगरूट शो: एग्रीकल्चर पढ़कर कैसे बनें साइंटिस्ट और एंटरप्रेन्योर?