टूटी कुर्सी, बोतल, ड्रिप सेट.... शख्स ने घर के खराब सामान से बना दिया कूलर!

01:42 PM May 17, 2023 | लल्लनटॉप
Advertisement

इंटरनेट पर काम के अलावा जुगाड़ की जानकारी भी मिलती है. कुछ लोग कम लागत में ऐसा जुगाड़ कर देते हैं कि देखने वाले तक हक्के-बक्के रह जाते हैं. गर्मी का मौसम है, पारा 40 डिग्री पार कर गया है. इस दौर में कूलर ही इंसान का सबसे खास साथी है. कुछ लोग कूलर बाहर से खरीदते हैं तो कुछ पुराने को ही नया करवा (Cooler Jugaad Viral On Internet) लेते हैं. कुछ होते हैं जुगाड़ू जो घर में खराब पड़े सामान से कूलर बना लेते हैं. ऐसा ही एक शख्स ने किया है.

Advertisement

इस शख्स ने घर पर पड़े खराब सामान का ऐसा यूज किया है कि जिसने देखा, वो ताली बजाने लगा. सोशल मीडिया पर एक जुगाड़ की फोटो काफी वायरल है. इसमें एक शख्स ने घर पर ही जुगाड़ू कूलर बना लिया है और वो भी एकदम वेस्ट सामान से. उसने एक टूटी कुर्सी, खाली बोतल, ड्रिप सेट को मिलाकर घर पर ही कूलर बना दिया. इसकी फोटो पर काफी रिएक्शन आ रहे हैं. पहले आप भी ये वायरल फोटो देखिए...

इस फोटो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. कह रहे हैं कि दिमाग हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता.' किसी ने लिखा कि ये जुगाड़ देश से बाहर नहीं जाना चाहिए.' एक ने लिखा कि इस कलाकार के लिए तो तालियां बजती रहनी चाहिए.' 

इससे पहले भी ऐसे ही कई जुगाड़ के वीडियो वायरल हुए हैं. हाल ही में हमने आपको एक किसान का जुगाड़ दिखाया था कि कैसे उसने बीयर की खाली बोतल और एक ढिबरी के साथ खेत में आवारा जानवर भगाने का जुगाड़ किया था. इसका वीडियो काफी देखा गया था. अगर आपने नहीं देखा हो तो यहां क्लिक कर देख सकते हैं. लोगों को तो ये जुगाड़ू कूलर काफी पसंद आ रहा है. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.


 

Advertisement
Next