भारत सहित दुनिया भर के पुरुषों का स्पर्म काउंट (Sperm Count) घट रहा है. ये बात एक नई स्टडी में सामने आई है. स्पर्म काउंट का मतलब प्रति मिलीलीटर सीमन यानी वीर्य में स्पर्म यानी शुक्राणुओं की संख्या. मतलब ये है कि पुरुषों के प्रति मिलीलीटर सीमन में स्पर्म की संख्या कम हो रही है. पिछले 46 सालों में पुरुषों के स्पर्म काउंट में 50 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. स्टडी के मुताबिक पिछले 22 वर्षों में स्पर्म काउंट की गिरावट में और भी तेजी आई है.
Advertisement